Saif Ali Khan: कौन है लीलावती अस्पताल का मालिक, जहां एडमिट हुए हैं सैफ अली खान?

Saif Ali Khan: हाल ही में सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ, उनका इलाज लीलावती अस्पताल में हो रहा है, जानें कौन है मालिक

By Abhishek Pandey | January 16, 2025 1:08 PM
an image

Saif Ali Khan हाल ही में सैफ अली खान के घर एक चोर ने घुसकर उन पर चाकू से हमला किया, जिससे वे घायल हो गए. उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में हो रहा है. यह अस्पताल मुंबई का एक प्रतिष्ठित और आधुनिक चिकित्सा केंद्र है, जहां शहर की कई जानी-मानी हस्तियों का इलाज किया जाता है.

कौन है लीलावती हॉस्पिटल का मालिक

लीलावती अस्पताल न केवल मुंबई बल्कि पूरे देश में अपनी उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं के लिए प्रसिद्ध है. इसका नाम लीलावती मेहता के नाम पर रखा गया है, जो प्रसिद्ध हीरा व्यापारी कीर्तिलाल मेहता की मां थीं. 1997 में स्थापित इस अस्पताल का संचालन ‘लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट’ करता है. इसका उद्देश्य लोगों को उन्नत और सुलभ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है.

अस्पताल की प्रेरणादायक स्थापना

लीलावती अस्पताल की स्थापना समाज सेवा के उद्देश्य से की गई थी. यह सिर्फ एक इमारत नहीं है, बल्कि कीर्तिलाल मेहता के परिवार की सेवा और इंसानियत की सोच का प्रतीक है. अत्याधुनिक तकनीकों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ यह अस्पताल स्वास्थ्य क्षेत्र में एक प्रमुख नाम बन चुका है.

कीर्तिलाल मेहता का बिजनेस सफर

कीर्तिलाल मेहता का नाम भारत के शीर्ष उद्योगपतियों में शामिल किया जाता है. उनका हीरा व्यापार मात्र 12 वर्ष की उम्र में बर्मा (म्यांमार) से शुरू हुआ. 1944 में उन्होंने मुंबई में ‘ब्यूटीफुल डायमंड्स’ की स्थापना की. इसके बाद 1953 में उन्होंने बेल्जियम के एंटवर्प में ‘जेम्बेल डायमंड्स’ की नींव रखी, जो आज वैश्विक हीरा बाजार का एक बड़ा नाम है.

वैश्विक विस्तार और सफलता

हांगकांग (1956), तेल अवीव (1968), और न्यूयॉर्क (1973) में शाखाएं खोलने के बाद उनका व्यापार एशिया, यूरोप और अमेरिका तक फैल गया. उनकी दूरदर्शिता और मेहनत ने जेम्बेल ग्रुप को वैश्विक हीरा बाजार में प्रतिष्ठित बनाया.

समाज सेवा में योगदान

सिर्फ व्यवसाय ही नहीं, कीर्तिलाल मेहता समाज सेवा में भी अग्रणी थे. उन्होंने ‘लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट’ की स्थापना कर स्वास्थ्य सेवाओं को सभी तक पहुंचाने का प्रयास किया.

लीलावती अस्पताल की खासियत

लीलावती अस्पताल अपनी विशेषज्ञता, सेवा भावना और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है. यह अस्पताल न केवल मुंबई बल्कि पूरे भारत में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रतीक बन चुका है.

Also Read: Saif Ali khan Attack Live: सैफ अली खान अब खतरे से बाहर, चाकू हमले में पुलिस ने इस शख्स को किया गिरफ्तार

Also Read: Saif Ali Khan पर हमले के बाद पत्नी करीना कपूर का पहला VIDEO आया सामने, घबराई दिखी एक्ट्रेस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version