बैंक कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में होगी वृद्धि, इसी महीने से बढ़ेगा वेतन, सरकार ने की तैयारी
salary hike bank employees : बैंक कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) पिछली तिमाही की तुलना में 2.1 प्रतिशत बढ़कर 27.79% हो गया है. यह वेतन वृद्धि अगस्त से अक्टूबर तक प्रभावी होगी. यह व्यवस्था 11वीं बीपीएस वेतन संरचना का पालन करने वाले बैंकरों के लिए लागू होगी
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/indian-money-1024x590.jpg)
11th bps pay structure : केंद्रीय कर्मचारियों के बाद अब सरकार ने बैंककर्मियों के वेतन में वृद्धि की तैयारी कर ली है. न्यूज 18 में छपी खबर के अनुसार इसी महीने से बैंक कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी संभव है.
बैंक कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) पिछली तिमाही की तुलना में 2.1 प्रतिशत बढ़कर 27.79% हो गया है. यह वेतन वृद्धि अगस्त से अक्टूबर तक प्रभावी होगी. यह व्यवस्था 11वीं बीपीएस वेतन संरचना का पालन करने वाले बैंकरों के लिए लागू होगी
वहीं 10वीं बीपीएस का पालन करने वाले कर्मचारियों के लिए डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. डीए में वृद्धि अगस्त से शुरू होकर अगले तीन महीनों के लिए लागू रहेगी. इस फैसले से 8 लाख से ज्यादा बैंक कर्मचारियों को फायदा होगा.
हर तीन महीने पर डीए में होती है बढ़ोतरी
बैंक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को हर तीन महीने के बाद संशोधित किया जाता है. डीए की गणना उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर की जाती है और बैंक कर्मचारियों के लिए हर तिमाही में संशोधित की जाती है. केंद्र सरकार ने पहले अप्रैल, मई और जून 2021 की तिमाही के लिए औद्योगिक श्रमिकों के लिए औसत अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या (AICPIN) जारी की थी। इन औसत AICPIN डेटा के साथ, बैंक कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना की जाती है.
केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में हुई है 11 प्रतिशत की वृद्धि
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सरकार ने जुलाई में वृद्धि की. केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 11 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है, जिसके बाद उनका डीए बढ़कर 28 प्रतिशत हो गया है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौर में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के डीए में वृद्धि पर रोक लगा दी थी, जिसकी वजह से जनवरी 2020 से जून 2021 तक डीए में किसी तरह की वृद्धि नहीं हुई. अब ऐसी सूचना भी है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में और तीन प्रतिशत की वृद्धि जल्दी ही करने वाली है.
Also Read: स्कूल फीस में होगी 15 प्रतिशत की कटौती, महाराष्ट्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अभिभावकों को मिली राहत
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.