केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ने पर कितनी बढ़ेगी सैलरी? ऐसे जानें पूरा कैलकुलेशन

Salary Hike: केंद्र सरकार हर छह महीने पर अपने अधीन काम करने वाले लाखों कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी करती है. वह साल में दो बार जनवरी और जुलाई में इसमें बढ़ोतरी करती है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी उनकी सैलरी का अहम हिस्सा होता है.

By KumarVishwat Sen | October 17, 2024 3:44 PM

Salary Hike: केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली से पहले अपने अधीन काम करने वाले लाखों कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है. सरकार ने उनके डीए में करीब 3% तक बढ़ोतरी कर दी है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद उन्हें मिलने वाला डीए 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि डीए में बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जाएगी. आइए, जानते हैं कि डीए में बढ़ोतरी के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी.

डीए बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू

केंद्र सरकार हर छह महीने पर अपने अधीन काम करने वाले लाखों कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी करती है. वह साल में दो बार जनवरी और जुलाई में इसमें बढ़ोतरी करती है, लेकिन आधिकारिक तौर पर ऐलान थोड़ी देर से करती है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी उनकी सैलरी का अहम हिस्सा होता है. जब महंगाई भत्ता बढ़ता है, तो उनकी सैलरी भी बढ़ जाती है. सरकार के ऐलान के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ 1 जुलाई, 2024 से मिलेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने की बकाया रकम भी मिलेगी.

कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी

सरकार ने महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इस बढ़ोतरी के बाद उनका डीए 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा. इसके साथ ही, उनकी सैलरी में बढ़ोतरी होगी. मान लें कि अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है, तो फिलहाल उन्हें 25,000 डीए के तौर पर मिलता था. अब जबकि सरकार ने डीए में 3% की बढ़ोतरी की है, तो उनकी सैलरी बढ़कर 1,500 रुपये 1 अक्टूबर 2024 से बढ़कर 51,500 रुपये मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: शेयर खरीदने के लिए पैसा रखिए तैयार, 12 महीने में निफ्टी में आने वाली है बढ़त की बाढ़

रिटायर्ड कर्मचारियों को कितनी मिलेगी पेंशन

इसके साथ ही, महंगाई राहत में बढ़ोतरी होने के बाद रिटायर्ड केंद्र कर्मचारियों की पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी. मान लीजिए किसी रिटायर्ड कर्मचारी को 50,000 रुपये की पेंशन मिलती है, फिलहाल 50% के हिसाब से उन्हें डीआर के तौर पर 25,000 रुपये मिलता है. महंगाई राहत में 3% बढ़ोतरी के बाद उनका कुल डीआर 53% हो गया. इस हिसाब से अक्टूबर से उनका डीआर 1,500 रुपये बढ़कर 26,500 रुपये और पेंशन बढ़कर 51,500 रुपये हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का 37 लाख शेयरधारकों को तोहफा, दिवाली से पहले मिलेगा रिलायंस इंडस्ट्रीज का बोनस शेयर

Next Article

Exit mobile version