कभी आरबीआई के सचिव थे संजय मल्होत्रा, आज संभाली गवर्नर की कमान

RBI Governor: संजय मल्होत्रा का कार्यकाल कई चुनौतियों के बीच शुरू हुआ है. इनमें आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, महंगाई को काबू में रखना और एक्सचेंज रेट को स्थिर रखना शामिल है. देश में आर्थिक चुनौतियां बढ़ रही हैं.

By KumarVishwat Sen | December 11, 2024 2:37 PM
an image

RBI Governor: केंद्रीय राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने 11 दिसंबर 2024 बुधवार को आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) के 26वें गवर्नर का कार्यभार संभाल लिया है. वे अगले तीन वर्षों तक इस पद पर रहेंगे. आरबीआई के गवर्नर के रूप में उनकी नियुक्ति भारतीय बैंकिंग और वित्तीय प्रणाली को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. उन्होंने मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह ले ली. केंद्र सरकार ने शक्तिकांत दास का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. शक्तिकांत दास ने 2018 में आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था.

आरबीआई में सचिव के पद कर चुके हैं काम

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने संजय मल्होत्रा को आरबीआई का 26वां गवर्नर बनाने के फैसले को हरी झंडी दी. संजय मल्होत्रा दुव्वुरी सुब्बाराव के बाद पहले आरबीआई गवर्नर होंगे, जो सीधे नॉर्थ ब्लॉक (भारत के वित्त मंत्रालय का ऑफिस) से आएंगे. फाइनेंस, टैक्सेशन और आईटी में एक्सपर्ट माने जाने वाले मल्होत्रा हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: आ गया रुपया छापने वाला आईपीओ, आनंद राठी ने भी दी है शेयरों में पैसा लगाने की सलाह

संजय मल्होत्रा के सामने कई चुनौतियां

संजय मल्होत्रा का कार्यकाल कई चुनौतियों के बीच शुरू हुआ है. इनमें आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, महंगाई को काबू में रखना और एक्सचेंज रेट को स्थिर रखना शामिल है. देश में आर्थिक चुनौतियां बढ़ रही हैं. खुदरा महंगाई दर 6.2% तक पहुंच गई, जबकि जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि घटकर 5.4% रह गई. दिसंबर में आरबीआई ने 2024-25 के लिए महंगाई अनुमान 4.5% से बढ़ाकर 4.8% कर दिया और वृद्धि का अनुमान 7% से घटाकर 6.6% कर दिया. इसके साथ ही, आरबीआई पिछले दो साल से रेपो रेट को 6.5% पर स्थिर रखे हुए है.

इसे भी पढ़ें: एनएसई में धमाल मचा रहे टॉप के ये 10 शेयर, क्या आपने भी लगाया है पैसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version