18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sanjeevani Scheme Vs Ayushman Scheme: केजरीवाल की ‘संजीवनी’ और मोदी की ‘आयुष्मान’ में क्या है अंतर? जानें दोनों योजनाओं की खासियत

Sanjeevani Scheme Vs Ayushman Scheme: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बुजुर्गों के लिए नई योजना का ऐलान किया है.

Sanjeevani Scheme Vs Ayushman Scheme: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बुजुर्गों के लिए नई योजना का ऐलान किया है. उन्होंने ‘संजीवनी योजना’ के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा देने का वादा किया है. आइए समझते हैं कि यह योजना केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से कैसे अलग है.

Sanjeevani Scheme हर आय वर्ग के लिए मुफ्त इलाज

दिल्ली सरकार की संजीवनी योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. इसमें मरीज के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी.खास बात यह है कि इस योजना का लाभ हर आय वर्ग के बुजुर्गों को मिलेगा, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो. इसके लिए आम आदमी पार्टी घर-घर जाकर पंजीकरण अभियान चलाएगी.

Ayushman भारत योजना: राष्ट्रीय स्तर पर कवरेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए है. इस योजना में योग्य परिवारों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है. इसमें सरकारी और निजी अस्पतालों सहित 30,000 से अधिक अस्पताल शामिल हैं. पंजीकरण के लिए लाभार्थी आयुष्मान पोर्टल या ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Sanjeevani Scheme Vs Ayushman Scheme

पात्रता:

संजीवनी योजना: 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग (आय वर्ग की कोई सीमा नहीं)

आयुष्मान योजना: गरीब और वंचित वर्ग के लोग, आयु सीमा 70 वर्ष

कवरेज:

संजीवनी: केवल दिल्ली में लागू

आयुष्मान: देशभर में लागू, 5 लाख रुपये तक का बीमा

पंजीकरण प्रक्रिया:

संजीवनी: AAP कार्यकर्ता घर-घर जाकर पंजीकरण करेंगे

आयुष्मान: ऑनलाइन पंजीकरण और अस्पतालों में हेल्प डेस्क उपलब्ध

क्या दोनों योजनाओं का लाभ साथ में लिया जा सकता है?

दोनों योजनाओं का लाभ एक साथ नहीं लिया जा सकता. लाभार्थी को अपनी पात्रता के अनुसार किसी एक योजना का चयन करना होगा.

आयुष्मान भारत योजना दिल्ली की संजीविनी योजना
70 साल से ज्यादा तक लोगों तक का मुफ़्त इलाज 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ़्त इलाज
5 लाख रु तक का मुफ़्त इलाज सारा खर्च सरकार देगी- केजरीवाल
ऑनलाइन पंजीकरण और अस्पतालों में हेल्प डेस्क पर उपलब्धAAP कार्यकर्ता घर-घर जाकर पंजीकरण करेंगे
दिल्ली , पश्चिम बंगाल के अलावा सभी राज्यों में लागू केवल दिल्ली मे लागू

बिजनेस से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: GST: आम आदमी को सरकार का झटका, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों पर जीएसटी दरों में कटौती टली

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें