18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Satellite Spectrum: एलन मस्क की Starlink के लिए राहत भरी खबर,नहीं होगी स्पेक्ट्रम की नीलामी

Satellite Spectrum: संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्ट किया है कि सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं होगी बल्कि इसे आवंटित किया जाएगा.

Satellite Spectrum: संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्ट किया है कि सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं होगी बल्कि इसे आवंटित किया जाएगा. मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल जैसी प्रमुख उद्योग हस्तियां स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कर रहे थे जबकि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक इसका प्रशासनिक आवंटन चाहती है. 

सिंधिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि सैटेलाइट ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम को मुफ्त में नहीं दिया जाएगा और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) इसकी कीमत तय करेगा. उन्होंने कहा “हर देश को अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के दिशा-निर्देशों का पालन करना पड़ता है जो अंतरिक्ष में स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए नीति तय करता है. आईटीयू ने हमेशा स्पेक्ट्रम के आवंटन को ‘असाइनमेंट’ के आधार पर करने की सिफारिश की है और मुझे ऐसा कोई देश नहीं मिला जो उपग्रहों के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी करता हो.”

Also Read : Success Story: मिलिए भारत की सबसे अमीर महिला यूट्यूबर से, जिन्होंने 54 की उम्र में शुरुआत की यात्रा

भारत अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ का सदस्य है और मस्क की स्टारलिंक और अमेज़न के प्रोजेक्ट कुइपर जैसे वैश्विक प्रतिस्पर्धी प्रशासनिक आवंटन का समर्थन कर रहे हैं. वहीं अंबानी की रिलायंस जियो और सुनील मित्तल की भारती एयरटेल का कहना है कि नीलामी के बिना स्पेक्ट्रम का आवंटन असमान प्रतिस्पर्धा पैदा करेगा क्योंकि उन्हें अपने स्थलीय नेटवर्क के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी के माध्यम से प्राप्त करना पड़ता है.

सिंधिया ने यह भी बताया कि दिसंबर में पारित दूरसंचार अधिनियम 2023 के तहत सैटेलाइट स्पेक्ट्रम का प्रशासनिक आवंटन होगा जो सरकार द्वारा निर्धारित कीमत पर किया जाएगा. इससे स्टारलिंक जैसी विदेशी कंपनियों को भारत में वॉयस और डेटा सेवाएं देने की अनुमति मिलेगी. यदि नीलामी होती तो इन कंपनियों के लिए भारत में सेवाएं शुरू करना महंगा हो जाता. 

Elon Musk 1
Elon musk

सिंधिया ने यह भी कहा कि सरकार किसी भी विदेशी कंपनी के आवेदन पर विचार करने के लिए तैयार है जो भारत में निवेश करना चाहती है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कुछ लाइसेंस पहले ही जारी किए जा चुके हैं और जो भी कंपनियां भारत में प्रवेश करना चाहती हैं, उनका स्वागत किया जाएगा.

Also Read: Rinku Singh Net Worth: 13 करोड़ मिलते ही रिंकू ने बदल लिया ठिकाना, जाने ठाठ-बाट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें