20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saving Scheme for Women: बैंक एफडी या महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट किसपर मिलेगा ज्यादा रिटर्न, यहां समझें पूरी बात

Saving Scheme for Women: महिलाओं आर्थिक समृद्धि के लिए सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही है. इसमें से एक योजना महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट भी है.

Saving Scheme for Women: आज के वक्त में पैसा बचाना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में लोग बेहतर रिटर्न के विकल्प की तलाश कर रहे हैं. खासकर महिलाओं आर्थिक समृद्धि के लिए सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही है. इसमें से एक योजना महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट भी है. हालांकि, कुछ दिनों पहले कई बैंकों ने अपने एफडी पर भी ब्याज की दरों में बढ़ोत्तरी की है. ऐसे में, महिलाओं में ये कंफ्यूजन है कि किस योजना में पैसे निवेश करने से उन्हें ज्यादा रिटर्न मिलेगा. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं.

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2023 में की गयी है. लगभग एफडी की तरह की इसमें पैसा निवेश करना होता है. महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट में निवेशक की अवधि दो साल की होती है. इसमें एक हजार से लेकर दो लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. माता-पिता अपनी बेटी के नाम पर भी निवेश कर सकते हैं. वर्तमान में इसपर 7.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया जा रहा है. कुछ खास परिस्थितियों में निवेश को छह महीने में भी बंद किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा करने से ब्याज की दर कम होकर 5.5 प्रतिशत रह जाएगी. ये ब्याज प्रिंसिपल अमाउंट पर दिया जाता है. इसके अलावा आप योजना में एक साल के बाद, 40 प्रतिशत तक की राशि भी निकाल सकते हैं. ये खाता आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खोल सकते हैं.

Also Read: सालभर में 88% से ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर आज फिर धड़ाम, जानें क्या है अपडेट

फिक्सड डिपॉजिट

महिलाओं के पास बैंक में फिक्सड डिपॉजिट खोलना का भी विकल्प है. बैंक एफडी शुरु से निवेशकों की पहली पसंद रही है. ये एक सुरक्षित निवेश है. वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक निवेशकों को दो साल की अवधि पर सात प्रतिशत का ब्याज दे रहा है. जबकि, पंजाब नेशनल बैंक 6.80 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है. इसके अलावा, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक 7.10 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 7.75 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है. साथ ही, बंधन बैंक 7.85 प्रतिशत, आरएसबी बैंक 8 प्रतिशत और यश बैंक 7.75 प्रतिशत का ब्याज एफडी पर दे रहा है. इसका आधार पर, आप कहां निवेश करना उचित है तय कर सकते हैं.

(नोट: निवेश करने से पहले किसी वित्तीय सलाहकार या बैंक में जाकर जानकारी ले लें. बैंक का ब्याज दर समय अवधि पर बदलता है.)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें