SBI Account : घर बैठे मिनटों में ही एक से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं अपना खाता, जानिए क्या है प्रक्रिया

SBI Account : भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक खाते को दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करने के लिए केवाईसी (KYC) होना जरूरी है. इसके साथ ही, बैंक में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. ऐसा होने के बाद आप आप एसबीआई में ऑनलाइन अपने बैंक खाते को ट्रांसफर कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2021 4:48 PM
  • एसबीआई अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस

  • एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके बदल सकते हैं ब्रांच

  • चेकबुक और पासबुक समेत कैश की होम डिलीवरी की मिल रही सुविधा

SBI Account : क्या आप एसबीआई के ग्राहक हैं? क्या कोरोना काल में आपके घर का पता बदल गया है? क्या आपको घर बदलने से बैंक खाते को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है? अगर हां, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे मिनटों में अपने बैंक का खाता एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं. देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी अपने ग्राहकों को घर बैठे ब्रांच बदलने (SBI Branch Transfer) की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. आइए, जानते हैं कि आप घर बैठे कैसे अपने खाते को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकेंगे…

भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक खाते को दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करने के लिए केवाईसी (KYC) होना जरूरी है. इसके साथ ही, बैंक में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. ऐसा होने के बाद आप आप एसबीआई में ऑनलाइन अपने बैंक खाते को ट्रांसफर कर सकते हैं.

क्या है प्रक्रिया?

  • बैंक खाते को ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर विजिट करना होगा.

  • फिर पर्सनल बैंकिंग में यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.

  • इसके बाद आपको e-services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • अब वहां आपको Transfer of savings account दिखाई देगा. उस पर क्लिक कर दें.

  • अब आपको अपना खाता नंबर और ब्रांच दिखाई देगा.

  • अगर आपके एक से ज्यादा खाते हैं, तो ट्रांसफर करने वाले खाता का चयन करें.

  • अब आप जिस ब्रांच में अपना खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसका आईएफएससी कोड डालें. ऐसा करते ही आपको खुद ही ब्रांच का नाम दिखा देने लगेगा. इस पर क्लिक करें और फिर कन्फर्म करें.

  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

  • ओटीपी डालकर सब्मिट करें.

  • अब एक मैसेज शो होगा, जिसमे लिखा होगा कि आपके ब्रांच ट्रांसफर अनुरोध को रजिस्टर्ड किया गया है, जो एक हफ्ते के अंदर हो जाएगा.

  • एक सप्ताह के बाद आप लॉगिन करेंगे, तो आपका खाते में नई ब्रांच का नाम दिखेगा.

घर बैठे इनका भी उठा सकते हैं फायदा

एसबीआई के ग्राहक चेक, डिमांड ड्राफ्ट, पे ऑर्डर का पिकअप, स्टेटमेंट रिक्वेस्ट, टर्म ​डिपॉजिट रसीद घर पर ही आ सकती है. इनके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के तहत ग्राहकों को घर पर कैश पिकअप, कैश डिलीवरी, चेक रिसीव करना, ड्राफ्ट की डिलीवरी, चेक मांग, पर्ची लेना, जीवन प्रमाणपत्र पिकअप, केवाईसी डॉक्युमेंट का पिकअप, फार्म-15 का पिकअप जैसी बैंक की कई सुविधाएं मिलती हैं.

Also Read: SBI ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! इस स्कीम में करें निवेश और हर महीने घर बैठे कमाएं 10 हजार रुपये

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version