SBI और एचडीएफसी बैंक के कस्टमर्स को 1 अक्टूबर से नहीं मिलेंगी बैंकिंग सेवाएं, अगर नहीं किया ये काम
एसबीआई ने अभी हाल-फिलहार में ही अपने 46 करोड़ ग्राहकों के लिए विशेष अपील की है.
Aadhaar-PAN news update : अगर आप देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक एसबीआई या फिर एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं, तो आपको अभी ही से सावधान हो जाना चाहिए. वजह ये है कि अगर आप अभी सावधान नहीं होंगे, तो आगामी 1 अक्टूबर 2021 के बाद से आपके लिए तमाम बैंकिंग सेवाएं बंद हो जाएंगी. अब आप सोचेंगे कि आखिर ऐसी कौन सी बात है कि अगर उसको पूरा नहीं किया, तो बैंकिंग सेवाएं बंद हो जाएंगी? तो आइए, जानते हैं इन सवालों का जवाब…
30 सितंबर तक आधार को पैन से लिंक कराना जरूरी
सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक एसबीआई और प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए यह जरूरी है कि वे इस महीने यानी सितंबर महीने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2021 तक अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा दें. एसबीआई ने अपने करोड़ों ग्राहकों से अपील की है, तो प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने मेल भेजकर कहा है 30 सितंबर 2021 तक अपने आधार को पैन से लिंक करा लें, वरना बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.
Also Read: आधार-पैन कार्ड लिंक से लेकर एलपीजी सब्सिडी तक, जानें 1 सितंबर से किन नियमों में हुआ बदलाव
एसबीआई ने की है अपील
वहीं, एसबीआई ने अभी हाल-फिलहार में ही अपने 46 करोड़ ग्राहकों के लिए विशेष अपील की है. उसने अपने खाताधारकों से कहा है कि जल्द से जल्द पैन को आधार कार्ड से लिंक करा लें. बैंक की अपील के मुताबिक, अगर कोई ग्राहक यह काम निर्धारित डेडलाइन में नहीं करते हैं, तो उनकी बैंकिंग सेवाएं बाधित हो सकती है.
Also Read: आधार कार्ड को पीएफ एकाउंट से लिंक किया क्या? सिर्फ दो दिन हैं शेष उसके बाद हो सकती है ये परेशानी…
जानें क्या है प्रक्रिया?
-
आपके पास पैन और आधार कार्ड को लिंक करने के दो तरीके हैं.
-
पहला SMS और दूसरा इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.
-
अगर आप SMS के जरिए पैन और आधार लिंक करना चाहते हैं, तो आपको UIDPAN<स्पेस>12 अंकों का आधार नंबर<स्पेस>10 अंकों का पैन नंबर को 567678 या 56161 पर SMS करना होगा.
-
और दूसरा यह कि आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट https://incometaxindia.gov.in/Pages/default.aspx पर क्लिक करें.
-
फिर इसके बाद https://incometaxindia.gov.in/Pages/default.aspx पर क्लिक करें.
-
अब आपके सामने एक बॉक्स में संदेश आएगा.
-
उस पर क्लिक करें और फिर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
-
अब एक नया टैब खुलेगा, जिसमें आपको पूरी डिटेल भरना है.
-
पूरी डिटेल दर्ज करने के बाद जब आप Link Aadhaar पर क्लिक करेंगे तो आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.