12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI Asha Scholarship 2022: स्टेट बैंक इन छात्रों को देगी 15 हजार रुपये, जल्द करें आवदेन

SBI कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्रों के लिए Asha Scholarship 2022 प्रोग्राम शुरू कर चुकी है. इस प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स 15 अक्टूबर 2022 तक आवदेन कर सकेंगे. चलिए जानते हैं किस तरह आप इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

SBI Asha Scholarship 2022: आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2022 एसबीआई फाउंडेशन की तरफ से शुरू किया गया एक अभियान है. इस स्कॉलरशिप का फायदा वे छात्र उठा सकेंगे जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन, फिर भी वे अपनी पढाई लिखाई में अच्छे होते हैं. बता दें SBI के इस प्रोग्राम में केवल कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र ही उठा सकते हैं. अगर आप इस प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 15 अक्टूबर से पहले ही अपना आवेदन जमा कर देना होगा. इस प्रोग्राम की मदद से बच्चों के पढ़ाई में आने वाली आर्थिक समस्या को दूर किया जा सकेगा. चलिए विस्तार से जानते हैं आप किस तरह इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

कौन कर सकते हैं आवेदन

  • इस प्रोग्राम में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र हिस्सा ले सकेंगे.

  • इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए छात्रों का पिछले साल का स्कोर कम से कम 75 प्रतिशत होना चाहिए.

  • इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले छात्रों का सालाना फैमिली इनकम 3,00,000 रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

  • इस प्रोग्राम का फायदा देश भर के सभी छात्र उठा सकते हैं.

इन डॉक्युमेंट्स की होगी जरुरत

  • पिछले साल का मार्क्स शीट

  • सरकार द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र (Aadhaar Card)

  • मौजूदा साल का एडमिशन प्रमाण पत्र ( फी रिसीप्ट, एडमिशन लेटर , बोनाफाइड सर्टिफिकेट)

  • अप्लाई करने वाले छात्र या फिर माता-पिता का बैंक अकाउंट डीटेल्स

  • इनकम प्रूफ

  • अप्लाई करने वाले छात्र की फोटो

कैसे करें अप्लाई

  • अपनी रेजिस्टर्ड आईडी से Buddy4Study पर लॉग इन करें और Application Form Page पर जाएं.

  • अगर रजिस्ट्रेशन नहीं किया हुआ है तो Buddy4Study पर अपने ईमेल/मोबाइल/जीमेल खाते से रजिस्टर करें.

  • अब आपको एसबीआई आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2022 के एप्लीकेशन फॉर्म पेज पर भेज दिया जाएगा.

  • प्रोग्राम में अप्लाई करने के लिए ‘स्टार्ट एप्लीकेशन’ ऑप्शन पर क्लिक करें .

  • एप्लीकेशन में पूछे गए सभी जानकारियां भर दें .

  • सभी जरुरी डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दें .

  • सभी ‘टर्म्स एंड कंडीशंस’ को एक्सेप्ट कर लें और ‘प्रीव्यू’ पर क्लिक कर दें .

  • अगर आपके द्वार जमा की गयी सभी जानकारियां सही होंगी तो ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करके प्रक्रिया को पूरा कर दें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें