SBI ATM की फ्रेंचाइजी लेकर आप भी कमा सकते हैं हर महीने 60,000 रुपये, जानिए कैसे करें आवेदन

देश का कोई भी बैंक कभी अपनी तरफ से कहीं पर एटीएम नहीं लगाता. इसके लिए वह फ्रेंचाइजी का ही इस्तेमाल करता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2021 6:42 PM

SBI ATM Franchise business : कोरोना काल में अगर आपकी आमदनी घट गई है और आप अपनी कमाई बढ़ाने के लिए साइड से कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो देश का सबसे बड़ा कर्जदाता बैंक एसबीआई बड़ा मौका दे रहा है. आप उस मौके को भुनाकर कम से कम हर महीने 60,000 रुपये तक आमदनी कर सकते हैं. आपको बता दें कि आप एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकते हैं.

दरअसल, देश का कोई भी बैंक कभी अपनी तरफ से कहीं पर एटीएम नहीं लगाता. इसके लिए वह फ्रेंचाइजी का ही इस्तेमाल करता है. बैंक एटीएम लगाने की फ्रेंचाइजी पहले बड़ी-बड़ी कंपनियों को दिया जाता था, लेकिन अब आम आदमी भी अपने परिसर में एटीएम की फ्रेंचाइजी ले सकता है और अपनी आमदनी में इजाफा कर सकता है.

क्या हैं शर्तें?

  • अगर आप एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो इसके लिए बैंक ने कुछ शर्तें तय कर रखी है.

  • इसके लिए आपके पास 50-80 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए.

  • नए एटीएम की दूरी पुराने एटीएम से कम से कम 100 मीटर तक होनी चाहिए.

  • यह स्थान ऐसा होना चाहिए, जहां पर लोगों को दूर से दिखाई दे.

  • बिजली की सप्लाई 24 घंटे होनी चाहिए.

  • इसके अलावा, एक किलोवाट का बिजली कनेक्शन रखना होगा.

  • नए एटीएम में रोजाना 300 ट्रांजेक्शन की क्षमता होनी चाहिए.

  • एटीएम वाले स्थान पर छत सीमेंटेड होनी चाहिए.

  • इसके साथ ही, वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्‍जेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए.

Also Read: Aadhaar Card आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी से हर महीने लाखों रुपये की होगी कमाई, जानिए क्या है आवेदन करने का तरीका

किन-किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत?

  • एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए.

  • इसके साथ ही, एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड या इलेक्ट्रिसिटी बिल होना जरूरी है.

  • बैंक अकाउंट और पासबुक भी जरूरी है.

  • फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर भी रखना होगा.

  • सबसे जरूरी यह कि आपको जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स नंबर की भी जरूरत पड़ेगी.

Also Read: Indian Railways : अब स्लीपर क्लास के टिकट पर एसी कोच में कर सकेंगे सफर, रेलवे के नियम में बदलाव, देखें वीडियो

कैसे करें आवेदन?

  • एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी कुछ कंपनियां उपलब कराती हैं.

  • एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आप कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आप अप्लाई कर सकते हैं.

  • भारत में एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम के पास है.

  • इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगइन करके अपने एटीएम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

क्या है आधिकारिक वेबसाइट

  • टाटा इंडिकैश : www.indicash.co.in

  • मुथूट एटीएम : www.muthootatm.com/suggest-atm.html

  • इंडिया वन एटीएम : india1atm.in/rent-your-space

कितना होगा खर्च?

एटीएम फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनियों में टाटा इंडिकैश इनमें सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी है. इसमें 2 लाख सिक्योरिटी डिपॉजिट देने पर फ्रेंचाइजी मिल जाती है, जो कि रिफंडेबल है. इसके अलावा 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करने होंगे. इस तरह से कुल 5 लाख रुपये खर्च करना पड़ेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version