SBI Car Loan: अपना कार लेने का सपना करें पूरा, जीरो फीसदी प्रोसेसिंग फीस पर मिल रहा लोन, जानें प्रोसेस
SBI Car Loan नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI)आपको कार खरीदने का एक बेहतरीन मौका दे रहा है. बेहद कम रेट ऑफ इंटरेस्ट पर आप कार लोन (Car Loan) लेकर अपना कार खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. इस कार लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee) भी नहीं लगेगी. बैंक के इसके साथ-साथ कई और ऑफर्स की भी घोषणा की है. बैंक ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.
कार लोन पर एसबीआई दे रहा है आकर्षक ऑफर्स
कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस में पूरी छूट.
7.5 फीसदी के कम ब्याज दर पर मिलेगा कार लोन.
SBI Car Loan नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI)आपको कार खरीदने का एक बेहतरीन मौका दे रहा है. बेहद कम रेट ऑफ इंटरेस्ट पर आप कार लोन (Car Loan) लेकर अपना कार खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. इस कार लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee) भी नहीं लगेगी. बैंक के इसके साथ-साथ कई और ऑफर्स की भी घोषणा की है. बैंक ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया कि अगर आप एक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले एसबीआई कार लोन के बारे में सोच लें. ट्वीट में कहा गया कि एसबीआई कार लोन केवल 7.5 फीसदी के ब्याज पर उपलब्ध करा रहा है. जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ और भी कई ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.
एसबीआई के योनो एप के माध्यम से कार लोन के लिए आवेदन करने पर 7.5 प्रतिशत की दर से लोन मिल सकता है और कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी. वहीं सीधे ब्रांच से कार लोन के लिए आवेदन करने पर ब्याज दर 7.75 से 8.45 प्रतिशत सालाना मिलता है. इसमें आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी. प्रोसेसिंग फीस न्यूनतम एक हजार रुपये और अधिकतम 7500 रुपये लगता है.
Also Read: मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच को मिले अहम सुराग
एसबीआई हर दिन घटते मूलधन पर ब्याज लगाती है और कार के ऑन रोड प्राइस का 90 फीसदी तक फाइनेंस उपलब्ध कराती है. बैंक अधिकतम सात साल के लिए कार लोन उपलब्ध कराती है. सबसे बड़ी बात यह है कि एसबीआई से कार लोन लेने के लिए आपको बैंक के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे. अगर आप योनो यूजर हैं तो आप ऑनलाइन प्रोसेस कर सकते हैं.
Are you planning to buy a new car? Always remember #PehleSBI Car Loan!
And enjoy exciting deals like 7.50% Interest Rate, Nil Processing Fee, and many more.
For a call back, give a missed call on 7208933141 or SMS CAR at 7208933145.
#SBI #StateBankOfIndia #PehleSBI #CarLoan pic.twitter.com/gOJhInwZc3— State Bank of India (@TheOfficialSBI) February 20, 2021
एसबीआई कार लोन के बारे में अधिक जानकारी आप घर बैठे भी प्राप्त कर सकते हैं. आप अपने मोबाइल नंबर से 72089-33141 पर एक मिस्ड कॉल देते हैं तो बैंक की ओर से फोन कर आपको कार लोन के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी. आप एसएमएस के माध्यम से भी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके CAR लिखकर 72089-33145 पर एसएमएस भेजना होगा. उसेक बाद आपको पूरी जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिलेगी.
Posted By: Amlesh Nandan.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.