IRCTC/SBI Card/RuPay Credit Card : कोविड-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन ट्रेन का टिकट बुक कराने के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) और एसबीआई कार्ड (Sbi card) ने मंगलवार को अपना को-ब्रांड रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) लॉन्च किया है. यह कार्ड संपर्क रहित भुगतान की सुविधा देता है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आईआरसीटीसी-एसबीआई रुपे कार्ड को पेश करते हुए कहा कि वह निजी तौर पर ध्यान रखेंगे कि यह कार्ड 25 दिसंबर तक लक्षित तीन करोड़ से ग्राहकों तक पहुंचे. फिलहाल, आईआरसीटीसी के ग्राहकों की संख्या पांच करोड़ से अधिक है और यह ग्राहक उसके मंच पर प्रतिदिन साढ़े आठ लाख से अधिक लेनदेन करते हैं.
Launched IRCTC & SBI cobranded RuPay Credit Card, in line with PM @NarendraModi ji's vision of ‘Aatmanirbhar Bharat’, ‘Digital India’ & ‘Make In India’.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 28, 2020
This card will usher in safe transaction environment & bring in a slew of benefits to its users.https://t.co/ndhUkSr2bg pic.twitter.com/Iur18YhgB5
रेल मंत्री गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार आने वाले सालों में हर टिकट की ऑनलाइन बुकिंग सह-ब्रांड कार्ड से करवाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इस कार्ड से ग्राहकों की रेल टिकट बुक कराने पर न सिर्फ अतिरिक्त बचत होगी, बल्कि यह खरीदारी, मनोरंजन इत्यादि पर भी उन्हें कई लाभ मिलेंगे. आईआरसीटीसी पर इस कार्ड से टिकट बुकिंग का भुगतान करने पर ग्राहकों को रेलवे की वातानुकूलित श्रेणियों प्रथम, द्वितीय, तृतीय, एक्जीक्यूटिव चेयरकार, एसी चेयरकार के किराये में 10 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा.
इसके अलावा, टिकट बुक करने पर लगने वाला लेनदेन शुल्क भी माफ होगा. साथ में, रेलवे स्टेशनों पर मौजूद प्रीमियम लाउंज में प्रत्येक तीन महीने में एक बार मुफ्त प्रवेश का भी लाभ मिलेगा. इस कार्ड में एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते इस कार्ड को स्वाइप किए बिना ही संपर्क रहित भुगतान की सुविधा मिलती है. आम भाषा में ऐसे कार्ड को वाई-फाई कार्ड कहा जाता है.
गौरतलब है कि देश में फैले कोविड-19 महामारी की वजह से भारतीय रेलवे ट्रेनों के परिचालन और टिकट बुकिंग को लेकर नियमों में कई तरह का बदलाव करने जा रहा है. रेलवे के नियमों में बदलाव की एक कड़ी के रूप में आईआरसीटीसी और एसबीआई कार्ड की ओर से रुपे क्रेडिट कार्ड को पेश किया गया है. इससे रेल यात्रियों को न केवल टिकट बुकिंग कराने में आसानी होगी, बल्कि कई तरह के लाभ भी मिल सकेंगे.
Also Read: IRCTC/Indian Railways : रेलवे ने टिकट चेकिंग के लिए किया ये बड़ा बदलाव, हाथ में लेकर रिजर्वेशन स्लिप की जांच नहीं करेंगे टीसीPosted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.