SBI: एसबीआई कार्डधारकों को झटका, 15 जुलाई से चुनिंदा कार्डों पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड
1 जुलाई से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम में होंगे बदलाव. हम एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर को नहीं मिल पाएगा रिवॉर्ड पॉइंट
SBI: आज बदलते वक्त के साथ भारत में क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ गया है. देश में हर दुसरा व्यक्ति अपने रोजमर्रा के काम के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी उन श्रेणी में है जो रोजमर्रा की जरूरतों के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है,तो आपके लिए एक बुरी ख़बर है.15 जुलाई,2024 से एक नया नियम लागू होने जा रहा है. अगर आप एसीबीआई क्रेडिट कार्ड धारक है तो अब आप क्रेडिट कार्ड में मिलने वाले प्वाइंट अब नहीं मिल पाएंगे. दरअसल एसबीआई ने नियम में बदलाव करके एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट को हटा दिया है. रिवॉर्ड पॉइंट बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्डधारकों को उनके क्रेडिट कार्ड पर हर बार खर्च करने पर इनाम के रूप में दिया जाने वाला एक लाभ होता है। आप अपने क्रेडिट कार्ड पर खर्च करते समय ये अंक एकत्र कर सकते हैं. एक बार जब आप पर्याप्त अंक एकत्र कर लेते हैं, तो आप उन्हें उपहार वाउचर, माल, हवाई मील और बहुत कुछ के लिए उठा सकते हैं.
Also Read:Gold Rate: सोना-चांदी खरीदने का गोल्डन चांस, घट गए हैं दोनों के दाम
क्या है क्रेडिट कार्ड और उसका इस्तेमाल
क्रेडिट कार्ड एक भुगतान कार्ड है जो आमतौर पर बैंकों द्वारा जारी किया जाता है. आप क्रेडिट कार्ड के उपयोग से सामान या सेवाएं खरीद सकते हैं. क्रेडिट कार्ड आपको क्रेडिट पर नगदी निकालने की भी अनुमति देता है. इस कार्ड में आपको 45 दिनों तक का क्रेडिट फ्री पीरियड मिलता है. इसकी मदद से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड आपको एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद करता है. इसके उपयोग से आप आकर्षक रिवॉर्ड, कैशबैक ,छूट, ऑफर आदि का लाभ उठा सकते हैं.
जिन एसबीआई क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड की सुविधा बंद होने वाली है-
- एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
- एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड
- सेंट्रल एसबीआई सिलेक्ट+ कार्ड
- चेन्नई मेट्रो एसबीआई कार्ड
- क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड
- क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम
- दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड
- एतिहाद अतिथि एसबीआई कार्ड
- एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड
- फैब इंडिया एसबीआई कार्ड
- फैब इंडिया एसबीआई कार्ड सिलेक्ट
- आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड
- आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर
- मुंबई मेट्रो एसबीआई कार्ड
- नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड
- नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड
- एलीट ओला मनी एसबीआई कार्ड
- पेटीएम एसबीआई कार्ड
- पेटीएम एसबीआई कार्ड सिलेक्ट
- रिलायंस एसबीआई कार्ड
- रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम
- यात्रा एसबीआई कार्ड
- एसबीआई कार्ड इलीट
- एसबीआई कार्ड एलीट एडवांटेज
- एसबीआई कार्ड पल्स
- सिंपलीक्लिक करें एसबीआई कार्ड
- सिंपलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड
- एसबीआई कार्ड प्राइ
- एसबीआई कार्ड प्लैटिनम
- एसबीआई कार्ड प्राइम प्रो
- गोल्ड एसबीआई कार्ड
- गोल्ड क्लासिक एसबीआई कार्ड
- गोल्ड डिफेंस एसबीआई कार्ड
- गोल्ड और अधिक कर्मचारी एसबीआई कार्ड
- गोल्ड और अधिक लाभ वाला एसबीआई कार्ड
- सोना और अधिक एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव कर्मचारी एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव एडवांटेज एसबीआई कार्ड
- गोल्ड और अधिक टाइटेनियम एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव प्रो एसबीआई कार्ड
- कृषक उन्नति एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव मर्चेंट एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव यूपीआई एसबीआई कार्ड
- एसआईबी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
- एसआईबी एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड
- केवीबी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
- केवीबी एसबीआई गोल्ड एंड मोर कार्ड
- केवीबी एसबीआई सिग्नेचर कार्ड
- कर्नाटक बैंक एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
- कर्नाटक बैंक एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड
- कर्नाटक बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
- इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड एलीट
- इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
- इलाहाबाद बैंक एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड
- सिटी यूनियन बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
- सिटी यूनियन बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
- सेंट्रल बैंक एसबीआई कार्ड एलीट
- सेंट्रल बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
- सेंट्रल बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
- यूको बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
- यूको बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
- यूको बैंक एसबीआई कार्ड एलीट
- पीएसबी एसबीआई कार्ड एलीट
- पीएसबी एसबीआई कार्ड प्राइम
- पीएसबी एसबीआई सिंपलीसेव
Also Read: ATM Charges: 1 जुलाई से एटीएम से पैसा निकालना हो जाएगा महंगा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.