20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI ने बदल दिये नियम! ATM या बैंक से लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर कटेंगे पैसे? जानें सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में ऐसा दावा किया गया है कि बचत खाते में वर्ष में 40 ट्रांजैक्शन से अधिक होने पर जमा राशि से प्रति ट्रांजैक्शन 57.5 रुपये की कटौती की जाएगी.

SBI ATM Transaction Charge: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नाम पर एक मैसेज इन दिनों वायरल हो रहा है. मैसेज में दावा किया जा रहा है कि SBI ने बैंक और ATM से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है. मैसेज में दावा किया जा रहा है कि एसबीआई ने सेविंग अकाउंट से साल में 40 से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर हर लेनदेन पर आपके खाते से 57.5 रुपये आपके बैंक खाते से कटेंगे. वहीं, SBI ATM से 4 बार से ज्यादा बार पैसे निकालने पर 173 रुपये चार्ज देना होगा. आपको बता दें कि ये खबर पूरी तरह से फेक है. SBI ने ऐसा कोई नियम जारी नहीं किया है. आइए जानें इस वायरल मैसेज की पूरी सच्चाई-

फेक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में ऐसा दावा किया गया है कि बचत खाते में वर्ष में 40 ट्रांजैक्शन से अधिक होने पर जमा राशि से प्रति ट्रांजैक्शन 57.5 रुपये की कटौती की जाएगी. यही नहीं, एटीएम से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर कुल 173 रुपये काटे जाएंगे. इस दावे को पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने झूठा बताया है. फैक्ट चेक में पाया गया है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्रांजैक्शन से जुड़े नियम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. फर्जी मैसेज में दावा किया गया है कि यह नियम 1 जून से लागू किया जा चुका है.

Also Read: Viral Video: देसी जुगाड़ से बनी इलेक्ट्रिक जीप पर फिदा हुए आनंद महिंद्रा, सोशल मीडिया पर ही दे डाला ऑफर क्या कहता है रिजर्व बैंक का नियम?

भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक ने इन दावों को फर्जी बताया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एटीएम को लेकर ऐसा कोई नियम नहीं है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार, आप अपने बैंक के एटीएम से हर महीने 5 मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इसके बाद अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन या कोई टैक्स होने पर वह अलग से देय होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें