14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI ने स्टेट बैंक ने कर्ज वापसी पर रोक की सुविधा का लाभ NBFC को देने का किया फैसला

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आरबीआई (RBI) द्वारा स्वीकृत कर्ज वापसी पर रोक की सुविधा का विस्तार नकदी की कमी से जूझ रहे एनबीएफसी क्षेत्र के लिए करने का फैसला किया है, ताकि वे इस संकट से उबर सकें.

कोलकाता : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आरबीआई (RBI) द्वारा स्वीकृत कर्ज वापसी पर रोक की सुविधा का विस्तार नकदी की कमी से जूझ रहे एनबीएफसी क्षेत्र के लिए करने का फैसला किया है, ताकि वे इस संकट से उबर सकें. बैंक के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार खारा ने गुरुवार को यह जानकारी दी. रिजर्व बैंक ने बैंकों को तीन महीने (मार्च, अप्रैल और मई 202) के दौरान सभी तरह के टर्म कर्जदारों से किस्त वापसी पर रोक लगाने की अनुमति दी है.

Also Read: SBI की ब्याज दर घटने से Home, Auto और Personal Loan वालों को लॉकडाउन में होगा बड़ा फायदा, जानिए कैसे…?

खारा ने कहा कि एसबीआई ने आरबीआई द्वारा कर्ज वापसी किस्तों पर रोक की दी गयी अनुमति का विस्तार एनबीएफसी क्षेत्र के लिए करने का फैसला किया है, जो नकदी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि एसबीआई प्रत्येक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के नकदी बजट और ‘रोक’ की इस सुविधा का उन तक लाभ पहुंचाने की जरूरत की जांच-परख करने के बाद मामला-दर-मामला आधार पर निर्णय लेगा. खारा ने कहा कि यह तय करने के लिए की नकदी प्रवाह में कोई फासला नहीं बने और संकट की इस स्थिति से उन्हें उबारने के लिए एसबीआई ने यह फैसला किया है.

इससे पहले एसबीआई ने हर तरह के उधार लेने वालों को अधिकतम 200 करोड़ रुपये तक की सीमा के भीतर 10 फीसदी इमरजेंसी कोविड आकस्मिक लोन दिया था. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को एनबीएफसी और म्यूचुअल फंडों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान नकदी की स्थिति और एमएसएमई को अधिक कर्ज देने के प्रयासों की समीक्षा की. सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधों में ढील देने के बाद एनबीएफसी ने सोमवार से अपना कामकाज फिर शुरू किया.

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को एनबीएफसी और म्यूचुअल फंड के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में नकदी की स्थिति की समीक्षा की थी. इसमें एमएसएमई क्षेत्र को कर्ज प्रवाह बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें