15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआई ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, अब केवाईसी जमा कराने के लिए बाॅन्च जाने की जरूरत नहीं, ऐसे जमा करायें दस्तावेज…

KYC Updates : देश में जारी कोरोना संकट के बीच भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. कोरोना संक्रमण के भय से जो लोग बैंक नहीं आना चाहते, उनके लिए खुशखबरी यह है कि केवाईसी अपडेट कराने के लिए वे अब मेल या पोस्ट के जरिये अपना दस्तावेज जमा करा सकते हैं.

KYC Updates : देश में जारी कोरोना संकट के बीच भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. कोरोना संक्रमण के भय से जो लोग बैंक नहीं आना चाहते, उनके लिए खुशखबरी यह है कि केवाईसी अपडेट कराने के लिए वे अब मेल या पोस्ट के जरिये अपना दस्तावेज जमा करा सकते हैं.

एक मई को एसबीआई ने ट्‌वीट किया-देश में कोरोना संकट और लाॅकडाउन को देखते हुए ग्राहकों को यह सुविधा दी जाती है कि वो अपना केवाईसी बिना बैंक की शाखा में जाये अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए बैंक ने ग्राहकों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पोस्ट के जरिये दस्तावेज स्वीकार करने का निर्णय किया है.

बैंक द्वारा यह घोषणा किये जाने के बाद वैसे ग्राहक जो हाई रिस्क में हैं और जिन्हें हर दो साल में अपना केवाईसी जमा कराना होता है उन्हें आसानी होगी. साथ ही अन्य ग्राहकों को जो मीडियम रिस्क और लो रिस्क में हैं उन्हें भी केवाईसी जमा कराने में आसानी होगी.

Also Read: JEE (Main) की परीक्षा स्थगित, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने की घोषणा-स्टूडेंट्‌स की सुरक्षा के लिए लिया गया निर्णय

स्टेट बैंक ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी है और सभी शाखाओं को सूचित कर दिया है. साथ ही बैंक ने 31 मई को केवाईसी जमा करने की अंतिम तिथि घोषित नहीं की है. गौरतलब है कि कोरोना संकट के दौर में अभी कई राज्यों में लाॅकडाउन है वहीं कई राज्यों में पाबंदियों के साथ बैंक खुल रहे हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें