एसबीआई ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, अब केवाईसी जमा कराने के लिए बाॅन्च जाने की जरूरत नहीं, ऐसे जमा करायें दस्तावेज…
KYC Updates : देश में जारी कोरोना संकट के बीच भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. कोरोना संक्रमण के भय से जो लोग बैंक नहीं आना चाहते, उनके लिए खुशखबरी यह है कि केवाईसी अपडेट कराने के लिए वे अब मेल या पोस्ट के जरिये अपना दस्तावेज जमा करा सकते हैं.
KYC Updates : देश में जारी कोरोना संकट के बीच भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. कोरोना संक्रमण के भय से जो लोग बैंक नहीं आना चाहते, उनके लिए खुशखबरी यह है कि केवाईसी अपडेट कराने के लिए वे अब मेल या पोस्ट के जरिये अपना दस्तावेज जमा करा सकते हैं.
एक मई को एसबीआई ने ट्वीट किया-देश में कोरोना संकट और लाॅकडाउन को देखते हुए ग्राहकों को यह सुविधा दी जाती है कि वो अपना केवाईसी बिना बैंक की शाखा में जाये अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए बैंक ने ग्राहकों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पोस्ट के जरिये दस्तावेज स्वीकार करने का निर्णय किया है.
Important announcement for our customers in view of the lockdowns in place in various states. #KYCUpdation #KYC #StayStrongIndia #SBIAapkeSaath #StaySafe #StayStrong pic.twitter.com/oOGxPcZjeF
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 1, 2021
बैंक द्वारा यह घोषणा किये जाने के बाद वैसे ग्राहक जो हाई रिस्क में हैं और जिन्हें हर दो साल में अपना केवाईसी जमा कराना होता है उन्हें आसानी होगी. साथ ही अन्य ग्राहकों को जो मीडियम रिस्क और लो रिस्क में हैं उन्हें भी केवाईसी जमा कराने में आसानी होगी.
स्टेट बैंक ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी है और सभी शाखाओं को सूचित कर दिया है. साथ ही बैंक ने 31 मई को केवाईसी जमा करने की अंतिम तिथि घोषित नहीं की है. गौरतलब है कि कोरोना संकट के दौर में अभी कई राज्यों में लाॅकडाउन है वहीं कई राज्यों में पाबंदियों के साथ बैंक खुल रहे हैं.
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.