Loading election data...

चौंकिए मत! सिर्फ 45 मिनट में सबसे सस्ता Loan दे रहा है SBI, छह महीने तक नहीं देना पड़ेगा EMI

लॉकडाउन में अगर आपको घर बैठे मात्र 45 मिनट में सबसे सस्ता लोन मिल जाए, तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. इसमें भी अगर आपको सबसे सस्ता लोन देने के बाद कोई बैंक छह महीने तक EMI भुगतान की चिंता से मुक्त कर दे, तो यह सोने पर सुहागा.

By KumarVishwat Sen | May 5, 2020 3:40 PM

नयी दिल्ली : लॉकडाउन में अगर आपको घर बैठे मात्र 45 मिनट में सबसे सस्ता लोन मिल जाए, तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. इसमें भी अगर आपको सबसे सस्ता लोन देने के बाद कोई बैंक छह महीने तक EMI भुगतान की चिंता से मुक्त कर दे, तो यह सोने पर सुहागा. जी हां, चौंकिए मत. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई यानी भारतीय स्टेट बैंक आपको मात्र 45 मिनट में सबसे सस्ता लोन उपलब्ध करा रहा है और वह भी आपको छह महीने तक ईएमआई से छूट के साथ. …तो आइए, जानते हैं कि उंगली के इशारों पर यह लोन कैसे मिलता है…

Also Read: SBI और सरकार ने किया आगाह : EMI को तीन महीने तक टालने के लिए किसी को मत बताइए अपना सीक्रेट नंबर, वर्ना

छह महीने तक ईएमआई के झंझट से छुटकारा : सबसे बड़ी बात यह है कि एसबीआई से इमरजेंसी लोन लेने के बाद आपको शुरुआत के करीब छह महीने तक मासिक किस्त यानी ईएमआई देने की जरूरत नहीं होगी. यानी आप अगर मई के महीने में एसबीआई से इमरजेंसी लोन लेते हैं, तो आपको अक्टूबर तक ईएमआई का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी. आपकी ईएमआई छह महीने के बाद से ही शुरू होगी.

केवल एसबीआई के ग्राहकों को ही मिल सकता है इमरजेंसी लोन : एसबीआई के इमरजेंसी लोन सुविधा उसके अपने ग्राहकों के लिए ही है. इसके तहत अन्य बैंक के ग्राहकों को सस्ता और फटाफट लोन नहीं मिल सकता है. सबसे बड़ी बात यह है कि एसबीआई की ओर से अपने ग्राहकों को सबसे सस्ता 10.50 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा, जो फिलहाल देश के किसी भी बैंक के ब्याज से काफी सस्ता है.

ऐसे मिलेगा इमरजेंसी लोन : इमरजेंसी लोन पाने के लिए एसबीआई के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड नंबर से PAPL लिखकर स्पेस छोड़कर अपना एकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक लिखें और फिर उसे 567676 पर मैसेज भेज दें. आपके द्वारा यह मैसेज भेजने के बाद आपके पास पलटकर मैसेज आएगा कि आप इमरजेंसी लोन पाने के पात्र हैं या नहीं. अगर आपके पास पलटकर मैसेज आ गया और आपको इसके लिए योग्य बताया गया, तो आपको चार प्रोसेस फॉलो करने के बाद लोन मिल जाएगा. इसके बाद एसबीआई के एप में अवेल नाऊ (Avail Now) पर क्लिक करें, फिर इसके बाद समयावधि और रकम चुनें. इतना करने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे डालते ही पैसा आपके खाते में पहुंच जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version