Free में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की फैसिलिटी दे रहा SBI, 31 दिसंबर 2020 को खत्म हो रही डेडलाइन

SBI ITR Filing : अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न अभी तक दाखिल नहीं कर पाए हैं, तो पहले आप सावधान हो जाएं. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए निर्धारित डेडलाइन 31 दिसंबर 2020 यानी गुरुवार को खत्म हो रही है. अगर इस डेट तक आपने अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया, तो आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. दूसरी बात यह कि अगर आप अभी तक रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए हैं, तो आप देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की मदद ले सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2020 4:45 PM

SBI ITR Filing : अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न अभी तक दाखिल नहीं कर पाए हैं, तो पहले आप सावधान हो जाएं. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए निर्धारित डेडलाइन 31 दिसंबर 2020 यानी गुरुवार को खत्म हो रही है. अगर इस डेट तक आपने अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया, तो आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. दूसरी बात यह कि अगर आप अभी तक रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए हैं, तो आप देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की मदद ले सकते हैं.

आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने ग्राहकों की सुविधा के लिए फ्री में इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की फैसिलिटी उपलब्ध करा रहा है. इसके तहत बिना किसी शुल्क के SBI YONO एक के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं. इस बाबत, एसबीआई ने ट्विटर जानकारी दी है.

एसबीआई ने ट्वीट कर दी है जानकारी

बैंक ने ट्वीट किया है, ‘सेविंग भी, आईटीआर फाइलिंग भी. YONO पर Tax2win के साथ अपना इनकम टैक्स रिटर्न मुफ्त में फाइल करें. आप बेहद आसान तरीके से आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं. वहीं, 199 रुपये के शुरुआती कीमत पर सीए की सर्विस भी ले सकते हैं.’

कैसे करेंगे फ्री में आईटीआर फाइलिंग

फ्री में आईटीआर फाइल करने के लिए सबसे पहले आपको SBI YONO ऐप पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद शॉप एंड ऑर्डर कैटेगरी में जाएं. फिर आपको टैक्स एंड इन्वेस्टमेंट कैटेगरी पर विजिट करना होगा. अब एक नया टैब खुलेगा, जिसमें आपको Tax2win नजर आएगा. इसके साथ ही, आप हेल्पलाइन नंबर 9660996655 पर कॉल या support@taxwin.in पर ई-मेल की भी मदद ले सकते हैं.

26 दिसंबर तक 4.15 करोड़ लोगों ने किया आईटीआर फाइल

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 में 26 दिसंबर 2020 तक देश के करीब 4.15 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स ने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर दिया है. इनमें से करीब 2.34 करोड़ से अधिक करदाताओं ने आईटीआर-1 दाखिल किया है, जबकि 89.89 लाख से अधिक लोगों ने आईटीआर-4, 49.72 लाख लोगों ने आईटीआर-3 और 30.36 लाख लोगों ने आईटीआर-2 फाइल किया है.

Also Read: Income tax return date extended: टैक्सपेयर्स को मिली राहत, बढ़ी आईटीआर भरने की तारीख

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version