Home Loan : बिना प्रोसेसिंग फीस के ही सस्ता होम लोन दे रहा है SBI, योनो से अप्लाई करने पर मिलेगी अतिरिक्त छूट
SBI Home Loan : देश का सबसे बड़ा कर्जदाता बैंक एसबीआई त्योहारी सीजन में होली तक होम लोन की ब्याज दरों को सस्ता कर दिया है. बैंक की ओर से जारी बयान में यह कहा गया है कि त्योहारी सीजन में होली तक होम लोन लेने वालों को प्रोसेसिंग फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.
SBI Home Loan : देश का सबसे बड़ा कर्जदाता बैंक एसबीआई त्योहारी सीजन में होली तक होम लोन की ब्याज दरों को सस्ता कर दिया है. बैंक की ओर से जारी बयान में यह कहा गया है कि त्योहारी सीजन में होली तक होम लोन लेने वालों को प्रोसेसिंग फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ ही, बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में 0.10 फीसदी कटौती भी की है. अब बैंक की ओर से 6.70 फीसदी ब्याज पर होम लोन देने का ऑफर दे रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि महिला आवेदकों और योनो ऐप के जरिए आवेदन करने पर अतिरिक्त छूट का लाभ मिलेगा.
31 मार्च तक उठा सकेंगे होम लोन
एसबीआई की ओर से सोमवार को बयान में कहा कि नई दरें लोन की राशि तथा कर्ज लेने वाले के सिबिल स्कोर पर निर्भर करेंगी. इसके तहत लोन 31 मार्च, 2021 तक उपलब्ध होगा. बैंक ने कहा कि 75 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर 6.70 फीसदी होगी. 75 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये तक के लोन के लिए ब्याज दर 6.75 फीसदी होगी.
प्रोसेसिंग फीस पूरा माफ
बैंक की उप प्रबंध निदेशक (खुदरा कारोबार) सलोनी नारायण ने कहा कि हम त्योहारी सीजन विशेषरूप से होली का लाभ लेना चाहते हैं. यह साल का आखिरी महीना है और हम अच्छे आंकड़ों की उम्मीद कर रहे हैं. इसके अलावा, बैंक प्रोसेसिंग शुल्क पर भी सौ फीसदी छूट दे रहा है.
योनो के जरिए होम लोन लेने पर 0.05 फीसदी अतिरिक्त छूट
बैंक ने कहा कि ग्राहक योनो ऐप के जरिये भी होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने पर उन्हें 0.05 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बैंक महिला ग्राहकों को भी ब्याज में विशेष 0.05 फीसदी की छूट दे रहा है. नारायण ने कहा कि बैंक को होम लोन में किस्त के भुगतान को लेकर कोई चुनौती नहीं दिख रही है. जो भी दबाव है, हमें उसकी जानकारी है और हम ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं.
Also Read: Home Loan : दिल्ली में घर खरीदना हुआ सस्ता, सीएम केजरीवाल के निर्देश पर DCHFCL ने घटाई ब्याज दर
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.