18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा! बढ़ा दी ब्याज दरें, अब घर बैठे खोलें टैक्स सेविंग एफडी, जानें कैसे

SBI Interest Rate Hike: भारत सरकार के इस सबसे बड़े बैंक में टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोलने के भी कई फायदे हैं. खासकर उन लोगों के लिए जो निवेश तो करना चाहते हैं, लेकिन जोखिम मोल नहीं लेना चाहते.

SBI Interest Rate Hike: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. जी हां. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. एसबीआई ने लंबी अवधि के एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. एक साल से 10 साल तक की अवधि के लिए अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं,तो आपको 5.10 फीसदी से 5.40 फीसदी तक ब्याज मिलेगा.

जीरो रिस्क पर कमाई का मौका

भारत सरकार के इस सबसे बड़े बैंक में टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोलने के भी कई फायदे हैं. खासकर उन लोगों के लिए जो निवेश तो करना चाहते हैं, लेकिन जोखिम मोल नहीं लेना चाहते. इस अकाउंट में आप जीरो रिस्क पर मुनाफा कमा सकते हैं. अगर अब भी आपने टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (Tax Saving Fixed Deposits) में निवेश नहीं किया है, आपको नहीं मालूम कि इसमें कैसे पैसे डाल सकते हैं, तो हम बता दें कि यह बेहद आसान है.

80सी के तहत मिलती है टैक्स में छूट

बता दें कि एसबीआई जिस टैक्स सेविंग एफडी की पेशकश कर रहा है, उसकी लॉक-इन अवधि मात्र 5 साल है. इसके लिए ज्यादा भागदौड़ की भी जरूरत नहीं है. आप एसबीआई के नेट बैंकिंग (Net Banking) सुविधा के जरिये इसमें निवेश कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत इसमें जमा राशि पर टैक्स की छूट भी मिल जाती है.

Also Read: EPFO के झटके के बाद SBI ने संभाला, FD पर ब्याज दरों में वृद्धि की दी खुशखबरी
एफडी पर कितना मिलता है ब्याज

  • 10 साल की अवधि के एफडी पर 5.10 फीसदी से 5.40 फीसदी तक ब्याज मिलेगा.

  • दो साल से ज्यादा और तीन साल से कम अवधि की एफडी पर ब्याज दर 5.10 फीसदी से बढ़ाकर 5.20 फीसदी कर दिया गया है.

  • तीन से 5 साल की अवधि के लिए ब्याज दर को 5.30 फीसदी से बढ़ाकर 5.45 फीसदी किया गया है.

  • एसबीआई ने टैक्स सेविंग एफडी पर ब्याज दर को 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया गया है.

टैक्स सेविंग एफडी कैसे खोलें

  • सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग ओपन करें.

  • अब एफडी टैब के तहत ई-टीडीआर/ईएसटीडीआर पर क्लिक करें.

  • इनकम टैक्स सेविंग्स स्कीम में जाकर ई-टीडीआर/ईएसटीडीआर पर क्लिक करें.

  • अब आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.

  • अकाउंट और रकम को सेलेक्ट करके टर्म एंड कंडीशन ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद सबमिट बटन क्लिक करें.

  • अब कन्फर्म ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिस पर आपको सारी जानकारी मिल जायेगी.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें