क्या आप एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए जरूरी सूचना है. एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग की सेवा आज रात यानी 15 सितंबर की रात 12 बजे से रात के दो बजे तक बंद रहेगी. इन दो घंटों तक बैंक की कई सेवाएं बाधित रहेंगी.
एसबीआई ने अपने ग्राहकों को इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है. एसबीआई ने बताया है कि रात के 12 बजे से दो बजे रात तक मेंटेनेंस का काम जारी रहेगा, इस दौरान ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई), योनो, आईएमपीएस, योनो एसबीआई और योनो लाइट की सुविधा का लाभ नहीं उठा पायेंगे. SBI ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे बेहतर सेवा के लिए उनके साथ बने रहें.
एसबीआई ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड ब्लाॅक करने और उसे दोबारा इश्यू कराने की जानकारी भी आज ट्वीट कर दी है. ग्राहक यह सुविधा आईवीआर सिस्टम और टाॅल फ्री नंबर पर फोन करके प्राप्त कर सकते हैं.
We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better Banking experience.#InternetBanking #OnlineSBI #SBI pic.twitter.com/5SXHK20Dit
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 14, 2021
एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है. बैंक की देश में 22,000 से अधिक शाखाएं हैं और 57,889 एटीएम है. अनुमानत: एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 8.5 करोड़ और 1.9 करोड़ हैं.
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.