12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट बैंक को सताने लगा पश्चिमी देशों के प्रतिबंध का डर, रूस की संस्थाओं के साथ बंद किया लेनदेन

Russia-Ukraine Crisis: अमेरिका, यूरोपीय संघ या संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की प्रतिबंधित सूची में शामिल संस्थाओं, बैंकों, बंदरगाहों या जहाजों के साथ किसी भी तरह का कोई लेनदेन नहीं किया जायेगा.

Russia-Ukraine Crisis: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने यूक्रेन (Ukraine) में हमले को लेकर पश्चिम देशों द्वारा प्रतिबंधित रूस (Russia) की संस्थाओं के साथ लेनदेन बंद कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में एसबीआई (SBI) ने अधिसूचना जारी कर दी है.

एसबीआई को है यह डर

एसबीआई को डर है कि रूस की प्रतिबंधित संस्थाओं के साथ लेनदेन करने से कहीं उस पर भी पश्चिमी देश प्रतिबंध न लगा दें. उसने कहा कि अमेरिका, यूरोपीय संघ या संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की प्रतिबंधित सूची में शामिल संस्थाओं, बैंकों, बंदरगाहों या जहाजों के साथ किसी भी तरह का कोई लेनदेन नहीं किया जायेगा.

रूस में कमर्शियल इंडो बैंक के नाम से काम करता है एसबीआई

सूत्रों ने कहा कि प्रतिबंधित संस्थाओं को भुगतान की जाने वाली राशि बैंकिंग माध्यम के बजाय अन्य व्यवस्था के जरिये किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि एसबीआई रूस के मास्को में कमर्शियल इंडो बैंक नाम से संयुक्त उद्यम संचालित करता है. इसमें केनरा बैंक 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अन्य भागीदार है.

Also Read: SBI फंड्स के IPO की तैयारी, आपको मिलेगा कमाई का मौका ? जान लें काम की बात

भारत-रूस के बाच होता है अरबों डॉलर का कारोबार

भारतीय स्टेट बैंक ने इस मामले पर टिप्पणी को लेकर भेजे गये ई-मेल का फिलहाल जवाब नहीं दिया है. भारत के लिए रूस रक्षा उत्पादों और उपकरणों का बड़े आपूर्तिकर्ताओं में से एक है. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार चालू वित्त वर्ष में अब तक 9.4 अरब डॉलर रहा जबकि 2020-21 में यह 8.1 अरब डॉलर था.

पश्चिमी देशों ने रूस पर लगाये हैं कड़े प्रतिबंध

बता दें कि यूक्रेन पर हुए रूसी हमले के बाद से पश्चिमी देशों ने रूस का समर्थन करने वाले देशों पर भी प्रतिबंध लगाये हैं. रूस पर पश्चिमी देशों ने कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा दिये हैं. उसके वाणिज्यिक संस्थानों से पश्चिमी देशों ने कारोबार करने पर रोक लगा दी है. इसलिए एसबीआई को भी चिंता है कि कहीं उस पर भी प्रतिबंध न लग जाये.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें