SBI ग्राहकों को Free में दे रहा है 8 तरह की सुविधाएं, घर बैठे आप भी कर सकते हैं इस्तेमाल, जानिए क्या है प्रोसेस

SBI Facility : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने ग्राहकों को फ्री में आठ तरह की सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. इन सुविधाओं के लिए उन्हें किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि एसबीआई के ग्राहक इन सुविधाओं का घर बैठे ही इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए,जानते हैं कि एसबीआई की ओर से अपने ग्राहकों को किस प्रकार की सुविधाएं फ्री में उपलब्ध करायी जा रही हैं?

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2020 6:55 PM

SBI Facility : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने ग्राहकों को फ्री में आठ तरह की सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. इन सुविधाओं के लिए उन्हें किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि एसबीआई के ग्राहक इन सुविधाओं का घर बैठे ही इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए,जानते हैं कि एसबीआई की ओर से अपने ग्राहकों को किस प्रकार की सुविधाएं फ्री में उपलब्ध करायी जा रही हैं?

एसबीआई ने ट्विटर पर बतायी जानकारी

एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया कि ग्राहक अपने पर्सनल बैंकिग से जुड़े हुए 8 काम घर से ही कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं हैं, लेकिन घर बैठे बैंकिग करने के लिए उनके पास नेट बैंकिग का आईडी पारसवर्ड होना जरूरी है.

घर बैठे कर सकते हैं ये आठ काम

  • एसबीआई के ग्राहक घर बैठे ही ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.

  • एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

  • चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

  • इनेबिल-डिसेबिल यूपीआई पिन जेनरेट कर सकते हैं.

  • टैक्स का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.

  • बैंक स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं.

  • बिजली बिल, मोबाइल बिल, पानी का बिल और किसी प्रकार के बिल का भुगतान कर सकते हैं.

  • घर बैठे ही नया अकाउंट भी खोल सकते हैं.

कैसे करें इंटरनेट बैंकिग शुरू

  • सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर विजिट करें. होम पेज ओपन होन पर PERSONAL BANKING में मौजूद New User Registration/ पर क्लिक करें

  • ऐसा करने पर एक पॉप अप आपके सामने होगा, इसमें आपसे कहा जाएगा कि अगर बैंक से आपको इंटरनेट बैंकिंग -एक्टिव करने के लिए प्री-प्रिंटेड किट मिला है तो आप आगे न बढ़ें. अगर किट नहीं मिला है तो OK बटन को क्लिक करें. इस पर खुले नए पेज पर New User Register के साथ Next पर क्लिक करें.

Also Read: डाक घर के बचत खाते में जीरो बैलेंस होने पर भरना पड़ेगा जुर्माना, जानिए अकाउंट में कितना रहना चाहिए पैसा?

  • अब नए पेज पर आपसे बैंक डिटेल मांगी जाएगी. इसमें आपको बैंक अकाउंट नंबर, CIF नंबर, ब्रांच कोड, कंट्री, बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी. फिर Facility Required सेक्शन में जाकर दिए गए -तीन तरह के ट्रांजेक्शन ऑप्शन में किसी एक को सलेक्ट करना है और कैप्चा डालकर Submit बटन क्लिक करना होता है.

  • ऐसा करने पर आपके मोबाइल फोन पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आता है, इसे देना होता है. इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड तय करने होते हैं. सफलतापूर्वक प्रक्रिया के बाद आप एसबीआई के नेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर हो जाते हैं. अब आप एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉग इन कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read: ट्रेनों के टाइम टेबल को बदलने जा रहा है Indian Railways और 500 रेलगाड़ियों को करेगा बंद, पढ़िए पूरी खबर…

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version