Loading election data...

SBI डेबिट कार्ड से की गई शॉपिंग को अब आप EMI में कर सकते हैं कनवर्ट, जानिए क्या है इसकी प्रक्रिया…?

SBI Debit card news : एसबीआई डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पीओएस पर अपने कार्ड को स्वाइप करके मर्चेंट स्टोर से कंज्यूमर ड्यूरेबल्स खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एसबीआई ने ईएमआई की सुविधा प्रदान की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2021 4:12 PM

SBI Debit card news : अगर आप एसबीआई के कस्टमर हैं और आपके पास बैंक का डेबिट कार्ड है, तो अब आप इससे की गई खरीदारी के बाद उसकी रकम को ईएमआई में भुगतान कर सकते हैं. त्योहारी सीजन में देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक एसबीआई की ओर से उसके ग्राहकों को शॉपिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए एसबीआई ने ऑनलाइन शॉपिंग सुविधा उपलब्ध कराने वाली अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के साथ समझौता किया है.

क्या है एसबीआई का ऑफर

एसबीआई डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पीओएस पर अपने कार्ड को स्वाइप करके मर्चेंट स्टोर से कंज्यूमर ड्यूरेबल्स खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एसबीआई ने ईएमआई की सुविधा प्रदान की है. वे एसबीआई डेबिट कार्ड के माध्यम से अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स पोर्टलों के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी करते समय भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

Also Read: SBI के खाताधारकों के लिए खुशखबरी! बैंक के इन 5 जबरदस्त फायदे का आप भी ले सकेंगे लाभ, यहां देखें डिटेल

क्या है स्पेशलिटी और बेनिफिट?

  • प्रोसेसिंग फीस जीरो

  • किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं और तत्काल संवितरण

  • बचत खाते की शेष राशि को ब्लॉक करने की जरूरत नहीं

  • इस सुविधा का लाभ उठाने पर ग्राहकों के बचत बैंक खाते में मासिक किस्त राशि के बराबर एक स्थायी निर्देश स्वतः स्थापित हो जाएगा.

Also Read: SBI और HDFC बैंक के कस्टमर्स दें ध्यान, अगर नहीं किया ये काम तो 1 अक्टूबर से बंद हो जाएंगी सभी बैंकिंग सेवाएं

डेबिट कार्ड पर कैसे ले सकते हैं ईएमआई?

  • मर्चेंट स्टोर पर पीओएस मशीन पर एसबीआई डेबिट कार्ड स्वाइप करें.

  • अब ब्रांड ईएमआई और बैंक ईएमआई का चयन करें.

  • इसके बाद अमाउंट और रीपेमेंट अवधि का चयन करें.

  • पीओएस मशीन द्वारा पात्रता की जांच करने के बाद पिन दर्ज करें और ओके दबाएं.

  • सफल ट्रांजेक्शन के बाद लोन अमाउंट बुक की जाती है.

  • लोन के नियम और शर्तों वाली चार्ज स्लिप मुद्रित की जाती है और ग्राहक को उस पर हस्ताक्षर करना होता है.

शॉपिंग मनी को ऑनलाइन ईएमआई में कैसे करें कनवर्ट?

  1. बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर से अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर लॉग इन करें.

  2. आवश्यक ब्रांड आर्टिकल का चयन करें और भुगतान के लिए आगे बढ़ें.

  3. दिखाई देने वाले विभिन्न भुगतान विकल्पों में से आसान ईएमआई विकल्प चुनें और फिर एसबीआई चुनें.

  4. राशि स्वतः दर्ज हो जाती है, अवधि दर्ज करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

  5. एसबीआई लॉगिन पेज दिखाई देता है, इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  6. लोन बुक कर लिया गया है, नियम और शर्तें (टी एंड सी) प्रदर्शित की जाती हैं, यदि स्वीकार किया जाता है, तो ऑर्डर बुक किया जाता है.

लोन राशि और ब्याज दर

एसबीआई के ग्राहक 8000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक के लोन ले सकते हैं. इस लोन पर 2 साल की एमसीएलआर 7.50 फीसदी है, जो वर्तमान में 14.70 फीसदी है.

लोन की अवधि

एसबीआई के ग्राहक 6 महीने, 9 महीने, 12 महीने और 18 महीने के लिए डेबिट कार्ड पर लोन ले सकते हैं.

इलिजिबिलिटी

  • ग्राहक बैंक के साथ अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 567676 पर DCEMI भेजकर अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।

  • अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट लिंक- https://bank.sbi/web/personal-banking/e-commerce-loan

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version