24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेस्टिव सीजन में रियायती दरों पर होम लोन दे रहा एसबीआई, प्रोसेसिंग चार्ज बिल्कुल माफ

भारत का सबसे बड़ा कर्जदाता बैंक एसबीआई का दावा है कि उसने देश में 30 लाख से अधिक परिवारों को उनके सपनों का आशियाना खरीदने में मदद की है. उसका यह भी दावा है कि ग्राहकों का विश्वास, काम में पारदर्शिता, अखंडता और उत्कृष्टता ही उसका आदर्श है.

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) त्योहारों के इस सीजन में ग्राहकों को रियायती दरों पर होम लोन उपलब्ध करा रहा है. बैंक का दावा है कि त्योहारी सीजन में उसकी ओर से रियायती दरों पर मुहैया कराए जाने वाले होम लोन पर किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं वसूली जा रही है यानी एसबीआई जीरो प्रोसेसिंग चार्ज पर होम लोन मुहैया करा रहा है. बैंक ने इसके लिए सोशल मीडिया पर टैगलाइन दिया है, ”उत्सव के रंग एसबीआई के संग, खुशियों की तैयारी.” सबसे खास बात यह है कि एसबीआई की ओर से त्योहारी सीजन में होम लोन 31 अगस्त तक ही मुहैया कराया जाएगा.

एसबीआई का दावा

भारत का सबसे बड़ा कर्जदाता बैंक एसबीआई का दावा है कि उसने देश में 30 लाख से अधिक परिवारों को उनके सपनों का आशियाना खरीदने में मदद की है. उसका यह भी दावा है कि ग्राहकों का विश्वास, काम में पारदर्शिता, अखंडता और उत्कृष्टता ही उसका आदर्श है. बैंक का यह भी कहना है कि उसके पास होम लोन या अन्य लोन के लिए उत्पादों का रेंज काफी है. वह दैनिक घटती शेष राशि पर ब्याज की गणना करता है, ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराता है, कम ब्याज दर वसूल करता है, उसका प्रोसेसिंग शुल्क काफी कम है, कोई छुपा हुआ शुल्क वसूला नहीं जाता और कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं है.

होम लोन की कैटेगरी

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बैंक की ओर कुल पांच तरह का होम लोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इनमें एसबीआई रेग्यूलर होम लोन, एसबीआई बैलेंस ट्रांसफर ऑफ होम लोन, एनआआई होम लोन, फ्लैक्सीपे होम लोन और प्रीवीलेज होम लोन शामिल हैं. हालांकि, एसबीआई ने दिवाली से पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों को कई त्योहारी ऑफर दिए हैं. इसके तहत बैंक 8.40 फीसदी से शुरू होने वाली ब्याज दर पर 0.25 फीसदी तक की छूट और 31 जनवरी, 2023 तक प्रोसेसिंग फीस माफ करेगा.

Also Read: SBI Home Loan Offer : एसबीआई ने घर खरीदारों को दी बड़ी, होम लोन किया सस्ता और प्रोसेसिंग फीस 100 फीसदी माफ
होम लोन ब्याज दर

बैंक के अनुसार, त्योहारी पेशकश के तहत होम लोन की ब्याज दर पर 0.25 फीसदी, होम लोन के ऊपर दिए जाने वाले कर्ज (टॉप-लाइन) पर 0.15 फीसदी और संपत्ति के एवज में लोन पर 0.30 फीसदी तक की छूट दी जाएगी. बैंक ने कहा कि जनवरी, 2021 में उसने पांच लाख करोड़ रुपये का होम लोन का आंकड़ा पार किया था और इस श्रेणी में छह लाख करोड़ रुपये का कर्ज देने वाला वह देश का पहला बैंक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें