20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI ने कारोबारी भुगतान के लिए लॉन्च किया योनो मर्चेंट, जानिए क्या है इसकी खासियत…

YONO SBI Merchant : आरबीआई ने हाल में देश के कम पहुंच वाले क्षेत्रों में पॉइंट ऑफ सेल (POS) बुनियादी ढांचे (भौतिक और डिजिटल दोनों) को तैनाती को प्रोत्साहित करने वाले पेमेंट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (PIDF) बनाने की घोषणा की थी. नई लॉन्चिंग इस घोषणा के अनुरूप एक कदम है.

  • एसबीआई जेवी और एसबीआई पेमेंट्स ने पेश किया सॉफ्ट पीओएस समाधान

  • टेप टू फोन सुविधा के लिए वीजा से मिलाया हाथ

  • टियर 3, 4 और उत्तर-पूर्वी शहरों में बढ़ेगा डिजिटल भुगतान

YONO SBI Merchant : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सब्सिडियरी एसबीआई पेमेंट्स ने देश में व्यापारिक भुगतानों के डिजिटलीकरण के विस्तार में एसबीआई योनो मर्चेंट ऐप लॉन्च किया है. मोबाइल की अगुआई वाली प्रौद्योगिकी के माध्यम से डिजिटल भुगतानों को स्वीकार करने के लिए लाखों व्यापारियों को सक्षम करने का लक्ष्य रखते हुए यह कदम उठाया गया है. एसबीआई ने अगले दो वर्षों में पूरे भारत में रिटेल और एंटरप्राइजेज सेगमेंट में 2 करोड़ संभावित व्यापारियों को लक्षित करते हुए कम लागत वाले इस भुगतान स्वीकृति बुनियादी ढांचे को तैनात करने की योजना बनाई है.

आरबीआई ने हाल में देश के कम पहुंच वाले क्षेत्रों में पॉइंट ऑफ सेल (POS) बुनियादी ढांचे (भौतिक और डिजिटल दोनों) को तैनाती को प्रोत्साहित करने वाले पेमेंट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (PIDF) बनाने की घोषणा की थी. नई लॉन्चिंग इस घोषणा के अनुरूप एक कदम है. व्यापारी अब अपने एनएफसी सक्षम एंड्रॉइड स्मार्टफोन को एक सरल मोबाइल ऐप के माध्यम से भुगतान स्वीकृति उपकरणों में बदल पाएंगे.

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि हमारे डिजिटल भुगतान सहायक एसबीआई पेमेंट्स द्वारा योनो एसबीआई मर्चेंट ऐप लॉन्च करने की हमें बहुत प्रसन्नता है. बैंक ने तीन साल पहले योनो प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था, योनो के 3.58 करोड़ पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं.

उन्होंने कहा कि योनो मर्चेंट इस मंच का एक ब्रांड विस्तार है, जिसका उद्देश्य यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना और हमारे व्यापारियों को सुविधा प्रदान करना है. अगले 2-3 वर्षों में हम लाखों व्यापारियों को अपने मोबाइल फोन को पीओएस डिवाइस में अपग्रेड करके सभी फॉर्म फैक्टर स्वीकार करने, वैल्यू एडेड सर्विसेज जैसे लॉयल्टी, जीएसटी इनवॉइसिंग, इन्वेंट्री मैनेजमेंट, आदि कोएक इंटरफेस में जोड़ने का लक्ष्य बना रहे हैं. इससे एक बटन के एक क्लिक पर सभी बैंकिंग उत्पादों का लाभ मिल सकेगा.

इस मौके पर एसबीआई पेमेंट्स के एमडी और सीईओ गिरी कुमार नायर ने कहा कि एसबीआई पेमेंट हमारे ग्राहकों के लिए अत्याधुनिक उत्पादों को लाने वाले इनोवेशन में सबसे आगे है. हम 2-3 वर्षों के भीतर हमारे मर्चेंट टच पॉइंट को कई गुना अधिक करते हुए 5-10 मिलियन पार पहुंचाने का लक्ष्य बना रहे हैं.

योनो एसबीआई मर्चेंट रिटेल और एंटरप्राइजेज मार्चेंट के लिए एक बेहतरीन पेशकश है, जिससे व्यापारिक जुड़ाव, यूजर्स एक्सपीरियंस सहित कई सुविधाएं मिलेंगी. एसबीआई ने टैप टू फोन सुविधा के लिए वीजा के साथ भागीदारी की है, जिसका उद्देश्य देश भर में पेमेंट स्वीकृति के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना है.

वीजा के भारत और दक्षिण एशिया के लिए ग्रुप कंट्री मैनेजर टीआर रामचंद्रन ने इस साझेदारी पर बोलते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए डिजिटल और टचलेस भुगतान के लाभों को उजागर किया है. एसबीआई के साथ हमारी साझेदारी डिजिटल भुगतान स्वीकार करने के लिए कम लागत वाले, नवीन, सरल और सुरक्षित तरीके को अपना कर व्यापारियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य के लिए की गई है.

उन्होंने कहा कि यह 5 करोड़ छोटे व्यवसायों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए हमारी वैश्विक प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हमें विश्वास है कि देशभर में एसबीआई की मौजूदगी से छोटे शहरों में लाखों उपभोक्ता अपने आस-पास के स्टोर्स में डिजिटल और सुविधाजनक रूप से भुगतान कर पाएंगे.

Also Read: इफको बाजार का एसबीआई योनो से हुआ समझौता, गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पादों की आपूर्ति में आयेगी तेजी

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें