अश्विनी भाटिया होंगे एसबीआई के नये प्रबंध निदेशक

अश्विनी भाटिया भारतीय स्टेट बैंक के नये प्रबंध निदेशक होंगे. शुक्रवार को उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया. वह एसबीआई में उप प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत है. कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह जानकारी दी गई है. एसबीआई के प्रबंध निदेशक के तौर पर उनका कार्यकाल 31 मई 2022 तक रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2020 2:40 PM

अश्विनी भाटिया भारतीय स्टेट बैंक के नये प्रबंध निदेशक होंगे. शुक्रवार को उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया. वह एसबीआई में उप प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत है. कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह जानकारी दी गई है. एसबीआई के प्रबंध निदेशक के तौर पर उनका कार्यकाल 31 मई 2022 तक रहेगा.

अश्विनी भाटिया लगभग पिछले 35 सालों से एसबीआई से जुड़े हुए हैं. इससे पहले उन्होंने एसबीआई म्युचूअल फंड के निदेशक और सीईओ का कार्यभार संभाला था. भाटिया एसबीआई म्युचूअल फंड से जुड़ने से पहले एसबीआई के पूरे ऋण ढांचे और प्रसंस्करण को बदलने की प्रक्रिया के प्रभारी थे. वह एसबीआई कैपिटल मार्केट्स के अध्यक्ष, मुख्य परिचालन अधिकारी तथा पूर्णकालिक निदेशक भी रह चुके हैं.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version