SBI-PNB को बड़ी राहत, कर्नाटक सरकार ने लेनदेन पर रोक का आदेश टाला

SBI-PNB: कर्नाटक सरकार ने कहा कि लोक लेखा समिति की टिप्पणियों और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में शामिल निष्कर्षों के आधार पर 12 अगस्त को सर्कुलर जारी किया गया था. उसमें सभी विभागों को अपनी जमा राशि वापस लेने समेत एसबीआई और पीएनबी की सभी शाखाओं में आगे जमा राशि प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया गया था.

By KumarVishwat Sen | August 17, 2024 12:32 PM

SBI-PNB: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को कर्नाटक सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है. सरकार ने फिलहाल अपने विभागों और सार्वजनिक इकाइयों को दोनों बैंकों के साथ सभी कारोबारी लेनदेन पर रोक के आदेश को टाल दिया है. मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ बातचीत के दौरान दोनों सरकारी बैंकों के अधिकारियों के अनुरोध के बाद यह कदम उठाया गया है. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अभी इन दोनों सरकारी बैंकों को 15 दिन की मोहलत दी गई है.

सिद्धरमैया ने 15 दिन की दी मोहलत

कर्नाटक सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सार्वजनिक क्षेत्र के दोनों बैंकों की तरफ से किए गए अनुरोध पर गौर करने के लिए इस फैसले को 15 दिन के लिए स्थगित करने का फैसला किया है. इससे पहले राज्य सरकार ने 12 अगस्त 2024 को जारी एक सर्कुलर में एसबीआई और पीएनबी के साथ सभी तरह का सरकारी लेनदेन बंद करने का आदेश अपने सभी विभागों, बोर्ड, निगमों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों और विश्वविद्यालयों को दिया था. राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि बैंकों के अनुरोधों पर विचार करने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने वित्त विभाग के अधिकारियों को दिए गए सर्कुलर में आदेश को 15 दिन के लिए स्थगित रखने का निर्देश दिया है.

हालात पर नजर बनाए रखेगी सरकार

सरकार के बयान में कहा गया है कि पिछले सर्कुलर को स्थगित रखने से बैंकों को संबंधित मुद्दों को संबोधित करने और सरकार की चिंताएं दूर करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. बयान के मुताबिक, सरकार अपने सभी लेन-देन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने कहा कि हम स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे और सभी हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए उचित कार्रवाई करें.

इसे भी पढ़ें: IndiGo में महिला पायलट बनने का गोल्डन चांस, 1 साल में 1000 भर्ती

लोक लेखा समिति और कैग की रिपोर्ट में की गई थी सिफारिश

कर्नाटक सरकार ने कहा कि लोक लेखा समिति की टिप्पणियों और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में शामिल निष्कर्षों के आधार पर 12 अगस्त को सर्कुलर जारी किया गया था. उसमें सभी विभागों को अपनी जमा राशि वापस लेने समेत एसबीआई और पीएनबी की सभी शाखाओं में आगे जमा राशि प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया गया था. बयान के मुताबिक, यह कार्रवाई बैंक शाखाओं में कथित धोखाधड़ी के जवाब में की गई थी, जिसके परिणामस्वरूप कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (केएसपीसीबी) और कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (केआईएडीबी) द्वारा की गई सावधि जमा राशि का पुनर्भुगतान नहीं किया गया.

इसे भी पढ़ें: छमक के चमक गई चांदी, सुस्ती में मुंह ताकता रह गया सोना

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version