Sarkari Naukri 2020 : भारतीय स्टेट बैंक ने PO के लिए निकाली बंपर वेकैंसी, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई…
Sarkari Naukri 2020 : भारतीय स्टेट बैंक (SBI PO 2020) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) के पद के लिए बंपर वेकैंसी निकाली हैं. कुल दो हजार पदों के लिए एसबीआई (SBI) ने वेकैंसी निकाली है. जानिए क्या हैं शर्तें जिनके आधार पर कोई अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है.
Sarkari Naukri 2020 : भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) के पद के लिए बंपर वेकैंसी निकाली हैं. कुल दो हजार पदों के लिए एसबीआई ने वेकैंसी निकाली है. जानिए क्या हैं शर्तें जिनके आधार पर कोई अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है.
आयु सीमा : भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए जो वेकैंसी निकाली है उसके अनुसार अभ्यर्थी की उम्र 01.04.2020 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थी को 31.12.2020 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. जो अभ्यर्थी स्नातक कि परीक्षा में शामिल हुए हों वे भी परीक्षा देने के लिए योग्य हैं, लेकिन जब उन्हें 01.07.2020 तक परीक्षा पास करनी होगी.
रिक्तियां कैटेगरी अनुसार
एसबीआई ने 2000 पदों के लिए नियुक्तियां निकाली हैं, जिनमें कैटेगरी अनुसार सीट इस प्रकार है-
अनुसूचित जाति- 300
अनुसूचित जनजाति- 150
ओबीसी- 540
ईडब्यूएस- 200
जेनरल- 810
परीक्षा का शिड्यूल इस प्रकार है
एसबीआई पीओ की परीक्षा 31 दिसंबर 2020, दो, चार और पांच जनवरी 2021 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. मुख्य परीक्षा 29 जनवरी 2021 को ली जायेगी. परीक्षा के लिए आवेदन आनलाइन किया जा सकेगा. अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें.
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.