13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI Q2 results: एसबीआई का दूसरी तिमाही में मुनाफा बढ़कर 19,782 करोड़ रुपये, 23% की छलांग

SBI Q2 results: एसबीआई ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों की जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई-सितंबर अवधि में एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ 18,331 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 14,330 करोड़ रुपये है

SBI Q2 results: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में एकीकृत शुद्ध लाभ में 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जो बढ़कर 19,782 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 16,099 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

एसबीआई ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों की जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई-सितंबर अवधि में एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ 18,331 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 14,330 करोड़ रुपये था. इससे पिछली तिमाही (अप्रैल-जून) में यह लाभ 17,035 करोड़ रुपये था.

Also Read: 8th Pay Commission: नवंबर में होगी संयुक्त सलाहकार निकाय की बैठक, 52% वेतन वृद्धि की उम्मीद

इस दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल इसी अवधि में 1.12 लाख करोड़ रुपये थी. वहीं दूसरी तिमाही में बैंक का कुल खर्च बढ़कर 99,847 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 92,752 करोड़ रुपये था.

डूबे कर्ज के लिए किए गए प्रावधान में भी वृद्धि हुई जो 1,814 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,631 करोड़ रुपये हो गया. बैंक का सकल एनपीए अनुपात 30 सितंबर को घटकर 2.13 प्रतिशत रहा जबकि जून में यह 2.21 प्रतिशत था.

उल्लेखनीय है कि अगस्त में सी. एस. शेट्टी को एसबीआई के नए चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया था.

Also Read: Rinku Singh Net Worth: 13 करोड़ मिलते ही रिंकू ने बदल लिया ठिकाना, जाने ठाठ-बाट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें