SBI ने बचत खातों पर ब्याज दर को घटाकर 2.75 फीसदी किया, लेकिन Loan हुए सस्ते

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मंगलवार को सभी बचत खातों पर ब्याज दर को तीन फीसदी से घटाकर 2.75 फीसदी सालाना करने की घोषणा की है.

By KumarVishwat Sen | April 7, 2020 9:30 PM

नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मंगलवार को सभी बचत खातों पर ब्याज दर को तीन फीसदी से घटाकर 2.75 फीसदी सालाना करने की घोषणा की है. नयी ब्याज दरें 15 अप्रैल से लागू होंगी. बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंकों के पास पर्याप्त नकदी होने की वजह से उसने बचत जमा ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती का निर्णय किया है.

इसी के साथ ही, बैंक ने 10 अप्रैल से सभी अवधि के ऋणों पर कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.35 फीसदी कटौती करने की घोषणा की. बयान के मुताबिक एमसीएलआर में कटौती के बाद एक वर्ष की अवधि के ऋण पर ब्याज दर 7.75 फीसदी से घटकर 7.40 फीसदी वार्षिक हो जाएगी.

अधिकांश खुदरा ऋणों के लिए एक वर्ष की अवधि के कर्ज पर दर को पैमाना माना जाता है. बैंक ने कहा कि इससे 30 वर्ष की अवधि वाले आवास ऋण की मासिक किस्त प्रति एक लाख रुपये कर्ज पर 24 रुपये कम हो जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version