17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI Report : लॉकडाउन की वजह से चालू वित्त वर्ष में वास्तविक जीडीपी में आएगी 10.9 फीसदी की गिरावट

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शोध रिपोर्ट इकोरैप में अनुमान लगाया गया है कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए देश में लागू लॉकडाउन की वजह से चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भारत के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 10.9 फीसदी की गिरावट आएगी. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में देश की अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड 23.9 फीसदी की गिरावट आयी है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.2 फीसदी रही थी. इससे पहले एसबीआई इकोरैप में वास्तविक जीडीपी में 6.8 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया गया था. बीते वित्त वर्ष की चौथी जनवरी-मार्च की तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 3.1 फीसदी रही थी.

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शोध रिपोर्ट इकोरैप में अनुमान लगाया गया है कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए देश में लागू लॉकडाउन की वजह से चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भारत के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 10.9 फीसदी की गिरावट आएगी. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में देश की अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड 23.9 फीसदी की गिरावट आयी है.

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.2 फीसदी रही थी. इससे पहले एसबीआई इकोरैप में वास्तविक जीडीपी में 6.8 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया गया था. बीते वित्त वर्ष की चौथी जनवरी-मार्च की तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 3.1 फीसदी रही थी.

शोध रिपोर्ट में कहा गया है कि हमारे शुरुआती अनुमान के अनुसार चालू वित्त वर्ष की चारों तिमाहियों में वास्तविक जीडीपी में गिरावट आएगी. पूरे वित्त वर्ष में जीडीपी में 10.9 फीसदी की गिरावट आएगी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में वास्तविक जीडीपी में 12 से 15 फीसदी की गिरावट आएगी. तीसरी तिमाही में यह माइनस 5 से माइनस 10 फीसदी के बीच रहेगी. इसी तरह, चौथी तिमाही में वास्तविक जीडीपी में 2 से 5 फीसदी की गिरावट आएगी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए देश में 25 मार्च, 2020 से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया गया, जिससे जीडीपी में गिरावट आयी. हालांकि, यह गिरावट बाजार और उसके अनुमान से कहीं अधिक है.

Also Read: PM Awas Yojana : मात्र 3.50 लाख रुपये में सपनों के घर की आज से बुकिंग हो गयी चालू, ऐसे करें आवेदन

रिपोर्ट कहती है कि जैसा कि अनुमान था कि निजी अंतिम उपभोग खर्च (पीएफसीई) की वृद्धि में जोरदार गिरावट आयी. कोविड-19 की वजह से लागू पाबंदियों से ज्यादातर आवश्यक वस्तुओं का उपभोग घटा. एसबीआई इकोरैप के अनुसार, क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं होने की वजह से निवेश मांग नहीं सुधर रही है. ऐसे में, कुल जीडीपी अनुमान में निजी उपभोग व्यय का हिस्सा ऊंचा रहेगा.

Also Read: प्रधानमंत्री जनधन योजना के छह साल पूरे होने पर सरकार ने खाताधारकों को दिया बड़ा तोहफा, जानें कितना होगा फायदा…

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें