Pregnant Women Candidates SBI Stands देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (State Bank of India) ने शुक्रवार को गर्भवती महिला उम्मीदवारों के लिए भर्ती नियमों में बदलाव की घोषणा की थी. गर्भवती महिला उम्मीदवारों के लिए बदलाव के तहत लाए गए नए भर्ती नियमों पर एसबीआई (SBI) को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अब एसबीआई ने उन नए भर्ती नियमों पर रोक लगा दी है.
बता दें कि शुक्रवार को बैंक ने घोषणा की थी कि नए नियमों के तहत नई भर्ती की स्थिति में 3 महीने से अधिक की गर्भवती महिला उम्मीदवारों को अस्थायी रूप से अयोग्य माना जाएगा. वे प्रसव के बाद 4 महीने के भीतर बैंक में शामिल हो सकती हैं. नई भर्ती के लिए ये संशोधित निर्देश 21 दिसंबर 2021 से लागू होने और प्रमोशन के मामले में 1 अप्रैल 2022 से लागू होने की बात कही गई थी.
SBI recently reviewed various Fitness Standards for Recruitment in Bank, incl norms for Pregnant Women candidates. Revised guidelines were intended to provide clarity on health parameters where instructions were not clear or were very old, Bank said in an official statement
— ANI (@ANI) January 29, 2022
फजीहत होता देख भारतीय स्टेट बैंक ने गर्भवती महिलाओं की भर्ती से संबंधित सुर्कलर को ठंडे बस्ते में डालने का शनिवार को फैसला किया है. इस प्रावधान को श्रमिक संगठनों और दिल्ली के महिला आयोग समेत समाज के कई तबकों ने महिला-विरोधी बताते हुए निरस्त करने की मांग की थी. विवाद बढ़ने पर एसबीआई ने जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए गर्भवती महिला उम्मीदवारों की भर्ती संबंधी संशोधित दिशा-निर्देशों को स्थगित करने का निर्णय लिया है. एसबीआई ने एक बयान में कहा कि गर्भवती महिलाओं की भर्ती संबंधी पुराने नियम ही प्रभावी होंगे. उसने कहा कि भर्ती संबंधी मानकों में संशोधन के पीछे उसका उद्देश्य अस्पष्ट या बहुत पुराने बिंदुओं पर स्थिति साफ करने का था.
Also Read: सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा के 9 और आरोपियों पर 50-50 हजार ईनाम देने का किया एलान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.