SBI Recruitment Rules: गर्भवती महिलाओं के लिए एसबीआई के नए भर्ती नियमों पर लगाई रोक, जानें पूरा मामला

एसबीआई (State Bank of India) ने शुक्रवार को गर्भवती महिला उम्मीदवारों के लिए भर्ती नियमों में बदलाव की घोषणा की थी. गर्भवती महिला उम्मीदवारों के लिए बदलाव के तहत लाए गए नए भर्ती नियमों पर एसबीआई (SBI) को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2022 5:35 PM

Pregnant Women Candidates SBI Stands देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (State Bank of India) ने शुक्रवार को गर्भवती महिला उम्मीदवारों के लिए भर्ती नियमों में बदलाव की घोषणा की थी. गर्भवती महिला उम्मीदवारों के लिए बदलाव के तहत लाए गए नए भर्ती नियमों पर एसबीआई (SBI) को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अब एसबीआई ने उन नए भर्ती नियमों पर रोक लगा दी है.

बैंक ने की थी ये घोषणा

बता दें कि शुक्रवार को बैंक ने घोषणा की थी कि नए नियमों के तहत नई भर्ती की स्थिति में 3 महीने से अधिक की गर्भवती महिला उम्मीदवारों को अस्थायी रूप से अयोग्य माना जाएगा. वे प्रसव के बाद 4 महीने के भीतर बैंक में शामिल हो सकती हैं. नई भर्ती के लिए ये संशोधित निर्देश 21 दिसंबर 2021 से लागू होने और प्रमोशन के मामले में 1 अप्रैल 2022 से लागू होने की बात कही गई थी.


फजीहत होता देख एसबीआई ने सर्कुलर को ठंडे बस्ते में डाला

फजीहत होता देख भारतीय स्टेट बैंक ने गर्भवती महिलाओं की भर्ती से संबंधित सुर्कलर को ठंडे बस्ते में डालने का शनिवार को फैसला किया है. इस प्रावधान को श्रमिक संगठनों और दिल्ली के महिला आयोग समेत समाज के कई तबकों ने महिला-विरोधी बताते हुए निरस्त करने की मांग की थी. विवाद बढ़ने पर एसबीआई ने जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए गर्भवती महिला उम्मीदवारों की भर्ती संबंधी संशोधित दिशा-निर्देशों को स्थगित करने का निर्णय लिया है. एसबीआई ने एक बयान में कहा कि गर्भवती महिलाओं की भर्ती संबंधी पुराने नियम ही प्रभावी होंगे. उसने कहा कि भर्ती संबंधी मानकों में संशोधन के पीछे उसका उद्देश्य अस्पष्ट या बहुत पुराने बिंदुओं पर स्थिति साफ करने का था.

Also Read: सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा के 9 और आरोपियों पर 50-50 हजार ईनाम देने का किया एलान

Next Article

Exit mobile version