19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID 19 के खौफ के बीच SBI की सेवाओं से जुड़ी यह खबर आपके लिए जरूरी है

Coronavirus affect SBI services: कोरोना वायरस के भारत (CoVID 19 India) में तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए देश में बैंकिंग सेवाओं पर बड़ा असर पड़ा है.

Coronavirus affect SBI services: कोरोना वायरस के भारत (CoVID 19 India) में तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए देश में बैंकिंग सेवाओं पर बड़ा असर पड़ा है.भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम बनायी है.

सूत्रों के मुताबिक, देश के बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा का भी खासा ख्याल रखा है. बैंक ने अपनी सभी शाखाओं में सैनिटाइजर और साबुन उपलब्ध कराये हैं. वहीं, बैंक की तरफ से बड़े कार्यालयों में थर्मल स्कैनर का भी इंतजाम किया जा रहा है.

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच अगर आपके मन में बैंक की टाइमिंग और सर्विसेज को लेकर अगर संशय हो, तो हम आपको बता दें कि बैंक के खुलने और बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं है. लेकिन खाता खुलवाना, पासबुक प्रिंट कराना, पैसा निकालना, नोट बदलना या एक लाख से कम कैश जमा करना, जैसी सुविधाएं सस्पेंड रहेंगी.

अगर आपको नया ATM कार्ड, चेकबुक, अकाउंट स्टेटमेंट चाहिए या आपको KYC अपडेट करवानी है या आधार लिंक करवाना है, तो आप अपनी रिक्वेस्ट ब्रांच के बाहर लगे बॉक्स में छोड़ सकते हैं. बैंक का स्टाफ आपसे आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर के जरिये बात कर लेगा.

इस बीच, इंडियन बैंक असोसिएशन (IBA) ने लोगों से अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, बैंक न जायें क्योंकि बैंकिंग स्टाफ भी उन्हीं चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जो आप लोग कर रहे हैं. साथ ही, यह भी कहा गया है कि जितना हो सके, ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. कोई खास परेशानी होने पर ब्रांच में कॉल करके भी समस्या दूर कर सकते हैं.

बताते चलें कि देश में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 415 हो गए हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है. मालूम हो कि इससे पहले सोमवार सुबह केंद्र सरकार ने देश के 75 जिलों में जारी लॉकडाउन को लेकर राज्यों को पत्र लिखा था. केंद्र ने राज्य सरकारों से कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बंद (लॉकडाउन) का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें