SBI के ग्राहक कृपया सावधान हो जाएं! शनिवार की रात में 2 घंटे से अधिक समय तक काम नहीं करेंगी बैंकिंग सर्विसेज, जानिए क्यों?

SBI Services : एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से बैंक के ग्राहकों को जानकारी दी है कि शनिवार की देर रात करीब 3 बजकर 25 मिनट से अगली सुबह 5 बजकर 50 तक उसकी डिजिटल सेवाएं बाधित रहेंगी यानी बैंक की सेवाएं 4 जुलाई को 3.25 AM से लेकर 5.50 AM तक बाधित रहेंगे. यानी इस समय तक बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म से किसी प्रकार का ट्रांजेक्शन नहीं हो सकेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2021 7:08 PM

SBI Services : अगर आप देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक हैं, तो आप जरा सावधान हो जाएं. इसका कारण यह है कि शनिवार को देर रात को 2 घंटे से अधिक समय के लिए एसबीआई की कुछ बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. बैंक ने ट्विटर पर इसकी जानकारी भी दी है.

एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से बैंक के ग्राहकों को जानकारी दी है कि शनिवार की देर रात करीब 3 बजकर 25 मिनट से अगली सुबह 5 बजकर 50 तक उसकी डिजिटल सेवाएं बाधित रहेंगी यानी बैंक की सेवाएं 4 जुलाई को 3.25 AM से लेकर 5.50 AM तक बाधित रहेंगे. यानी इस समय तक बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म से किसी प्रकार का ट्रांजेक्शन नहीं हो सकेगा.

इंटरनेट और मोबाइल एप से नहीं कर सकेंगे ट्रांजेक्शन

एसबीआई ने बताया कि इन दो घंटों के दौरान उसकी इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज के साथ ही मोबाइल बैंकिंग में योनो, योनो लाइट और यूपीआई एप पर भी किसी प्रकार का लेनदेन नहीं किया जा सकेगा. बता दें कि ऐसा पहली दफा नहीं है, जब एसबीआई की बैंकिंग सर्विसेज बाधित होंगी. इसके पहले, 13 और 20 जून को भी बैंक ने अपनी सेवाओं को चार-चार घंटे के लिए बंद किया था.

क्यों बाधित रहेंगी बैंकिंग सर्विसेज

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि डिजिटल और इंटरनेट समेत जरूरी सेवाओं के मेंटनेंस के लिए इन सेवाओं को कुछ देर के लिए बंद किया जा रहा है. बैंक ने कहा कि ग्राहकों से उम्मीद की जा रही है कि वे बैंक के इस काम में उसका सहयोग करेंगे.

Also Read: फिक्स्ड डिपॉजिट कराने वालों के लिए जरूरी खबर, RBI ने बदल दिये FD से जुड़े ये नियम, आप भी जानें…

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version