-
एसबीआई ने ग्राहकों को किया अलर्ट
-
30 सितंबर से पहले कर लें आधार-पैन लिंक
-
अपने अकाउंट से आधार को भी लिंक करना जरूरी
SBI Alert: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को लिए दो अलर्ट (SBI Alert) जारी किए हैं. एसबीआई ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे 30 सितंबर से पहले अपने बैंक खाते को आधार से लिंक जरूर करा लें. बैंक का कहना है कि अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो अकाउंट होल्टर को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें, ऐसा करने के लिए बैंक की ओर से 30 तारीख की डेडलाइन दी गई है.
एसबीआई ने किया ये आगाह: हमेशा अपने ग्राहकों का खास ख्याल रखने वाली एसबीआई एक बार फिर अपने ग्राहकों को आगाह कर दिया है कि अगर वो तय समय से पहले अपने अकाउंट को आधार से लिंक नहीं कर लेते तो उन्हें बैंकिंग लेनदेन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बैंक ने यह भी कहा है कि, अगर ऐसा नहीं करते तो उनका पैन कार्ड बंद हो जाएगा.
पैन को आधार से लिंक करना भी जरूरी: एसबीआई ने अपने ग्राहकों से ये भी कहा है कि अपने अकाउंट के साथ आधार को लिंक करने के अलावा अपने आधार कार्ड से पैन को भी जरुर लिंक कर लें. यानी एसबीआई के ग्राहकों को बैंक अकाउंट के आधार को लिंक करने के अलावा आधार को पैन से भी लिंक कराना जरूरी हो गया है. अगर 30 सितंबर तक ऐसा नहीं होता तो ट्रांजेक्शन में कई तरह की परेशाना आ सकती है. इसके अलावा पैन भी निष्क्रिय हो जाएगा.
एसबीआई ने जारी किया दूसरा अलर्ट: इसके अलावा एसबीआई ने दूसरा अलर्ट भी जारी किया है. एसबीआई ने कहा है कि, 15 सितंबर को बैंक की सारी ऑनलाइन सर्विसेज बंद रहेंगी. रात 12 बजे से रात के 2 बजे बजे के बीच बैंक की ऑनलाइन सेवा बंद रहेगी. ऐसा सॉफ्टवेयर में अपडेट के कारण हो रहा है. हांलांकि, इससे ग्राहकों को कोई खास असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि मेंटेनेंस का काम देर रात शुरू होगा.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.