SBI ने ग्राहकों को WhatsApp फ्रॉड को लेकर किया आगाह, जानिए कैसे बनाते हैं शिकार
SBI Cyber Crime Alert : देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने व्हाट्सएप के जरिए साइबर क्रिमिनलों द्वारा शिकार बनाए जाने को लेकर आगाह किया है. एसबीआई ने अपने आधिकार ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर साइबर क्रमिनलों द्वारा ग्राहकों निशाना बनाए जाने वाली आवश्यक बातों को साझा किया है.
SBI Cyber Crime Alert : देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने व्हाट्सएप के जरिए साइबर क्रिमिनलों द्वारा शिकार बनाए जाने को लेकर आगाह किया है. एसबीआई ने अपने आधिकार ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर साइबर क्रमिनलों द्वारा ग्राहकों निशाना बनाए जाने वाली आवश्यक बातों को साझा किया है. बैंक ने ट्वीट में कहा है कि साइबर क्रिमिनल्स ग्राहकों को लॉटरी जीत जाने के बारे में सूचित कर उन्हें एक SBI नंबर पर संपर्क करने के लिए कह रहे हैं.
व्हाट्सएप कॉल के जरिए लॉटरी का लालच देकर जाल में फंसाते हैं जालसाज
एसबीआई ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कहा कि साइबर क्रिमिनल व्हाट्सएप कॉल और एसएमएस के जरिए ग्राहकों से संपर्क साध रहे हैं. व्हाट्सएप के जरिए कॉल करने वाले जालसाज यह बताकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करते हैं कि उन्होंने लॉटरी या कोई पुरस्कार जीता है. फिर वे ग्राहकों को एक एसबीआई नंबर पर कॉल करने के लिए कहते हैं, जो नकली रहता है.
इसके बाद साइबर अपराधी पुरस्कार राशि प्राप्त करने के लिए डिटेल्स साझा करने की बात कहते हैं. वे एसबीआई ग्राहकों को इतना लालच देते हैं कि आप अपना डिटेल शेयर कीजिए और लॉटरी का पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
एसबीआई ने ग्राहकों को दी चेतावनी
SBI अपने ग्राहकों को साफ तौर पर चेतावनी दी है कि वह किसी लॉटरी योजना या ग्राहकों के लिए लकी ड्रा का आयोजन नहीं कर रहा है और न ही बैंक की ओर से कोई गिफ्ट ऑफर दिया जा रहा है. उसने कहा है कि अपराधी बैंक के ग्राहकों को फंसाने और उन्हें ठगी का शिकार बनाने के लिए लॉटरी का झांसा दे रहे हैं. बैंक ने कहा कि व्हाट्सएप पर इस तरह के फारवर्डेट पर कभी भी भरोसा न करें. आपकी एक गलती आपको नुकसान पहुंचा सकती है.
इससे पहले भी बैंक ने दी थी चेतावनी
इससे पहले SBI ने फर्जी ईमेल्स को लेकर चेतावनी दी थी. बैंक ने कहा था कि जालसाज लोग ग्राहकों को फर्जी अलर्ट ईमेल भेज रहे हैं, जो देखने में SBI की ओर से आए हुए लगते हैं. इनसे बचके रहें. ये फेक अलर्ट ईमेल ऐसी एंटिटीज की ओर से ग्राहकों को भेजे जा रहे हैं, जो अस्तित्व में ही नहीं हैं. बैंक ने ग्राहकों को सावधान किया था कि अगर उनके पास ऐसा कोई ईमेल आता है तो उन पर क्लिक करने से बचें. SBI ने यह भी कहा था कि उसकी इंटरनेट बैंकिंग की वास्तविक साइट https://www.onlinesbi.sbi/ है. इसके अलावा किसी अन्य साइट पर SBI इंटरनेट बैंकिंग के लिए विजिट न करें.
Also Read: एसबीआई ग्राहक घर बैठे अपडेट करें बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर, यह है आसान तरीका
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.