Loading election data...

SBI ने वरिष्ठ नागरिकों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, अब मार्च तक ले सकेंगे कमाई वाली इस स्कीम का लाभ

Special FD Schemes : सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने देश के लाखों वरिष्ठ नागरिकों को नए साल से पहले क्रिसमस का गिफ्ट दे दिया है. एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेश किए गए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD Schemes) की समयसीमा को दूसरी बार बढ़ा दिया है. बैंक ने मई 2020 में 'WECARE' के नाम से सीनियर ​सिटिजंस टर्म डिपॉजिट स्कीम शुरुआत की थी. हालांकि, बैंक की ओर से इस स्कीम को सितंबर महीने तक के लिए ही पेश किया गया था, लेकिन बाद में इसकी अवधि 31 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दी गई थी. बैंक ने अब इसी नई समय सीमा 31 मार्च 2021 कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2020 5:01 PM

Special FD Schemes : सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने देश के लाखों वरिष्ठ नागरिकों को नए साल से पहले क्रिसमस का गिफ्ट दे दिया है. एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेश किए गए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD Schemes) की समयसीमा को दूसरी बार बढ़ा दिया है. बैंक ने मई 2020 में ‘WECARE’ के नाम से सीनियर ​सिटिजंस टर्म डिपॉजिट स्कीम शुरुआत की थी. हालांकि, बैंक की ओर से इस स्कीम को सितंबर महीने तक के लिए ही पेश किया गया था, लेकिन बाद में इसकी अवधि 31 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दी गई थी. बैंक ने अब इसी नई समय सीमा 31 मार्च 2021 कर दिया है.

छोटी-छोटी बचत पर बड़ा ब्याज

एसबीआई ने इस स्कीम को इसलिए लॉन्च किया था, ताकि कम ब्याज के इस दौर में वरिष्ठ नागरिकों को उनकी बचत में अधिक ब्याज मिल सके. अब बैंक की ओर से इस स्कीम की समय सीमा बढ़ा देने के बाद वरिष्ठ नागरिकों को आगामी 31 मार्च 2021 तक इस स्कीम में निवेश करने का मौका मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह विशेष एफडी स्कीम अब मार्च 2021 के अंत तक खुली रहेगी.

30 बेसिस प्वाइंट पर दिया जाएगा ब्याज

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी में कहा गया है, ‘रिटेल टर्म डिपॉजिट सेग्मेंट में वरिष्ठ ना​गरिकों के लिए ऐलान किए गए एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट पर मौजूदा 50 आधार अंक के अतिरि​क्त 30 बेसिस प्वाइंट पर ज्यादा दर पर ब्याज दिया जाएगा. यह दर 5 साल और इससे अधिक अवधि वाल टर्म डिपॉजिट पर लागू होगा. SBI Wecare डिपॉजिट स्कीम को 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ाया जा रहा है.

कितना मिल रहा ब्याज

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई के इस स्पेशल डिपॉजिट स्कीम पर आम लोगों की तुलना में 80 बेसिस प्वाइंट यानी 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. फिलहाल, आम लोगों के लिए यह बैंक 5 साल की अवधि वाले एफडी पर 5.4 फीसदी की दर से ब्याज देता है, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को इस स्पेशल स्कीम के तहत 5 साल की अवधि पर 6.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

मेच्योरिटी से पहले एफडी तोड़ने पर नहीं मिलेगा ब्याज

इस स्कीम के तहत 30 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त ब्याज का भुगतान तब नहीं किया जाएगा, जब एफडी को समय से पहले ही तोड़ दिया जाता है. हालांकि, 5 साल से पहले यह एफडी तोड़ने के बाद भी वरिष्ठ नागरिकों को आम लोगों की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिलेगा. उनके लिए यह ब्याज दर 5.90 फीसदी होगी.

Also Read: ये हैं 10 फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, टैक्स की बचत और अच्छा रिटर्न दोनों

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version