18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Scrap Policy: पुरानी गाड़ियों को बना दें कबाड़ और पाएं टैक्स से छूट का लाभ, सरकार दे रही बड़ा ऑफर

Scrap Policy: दिल्ली सरकार की इस नीति का उद्देश्य प्रदूषण फैलाने वाले पुराने वाहनों को सड़कों से हटाना है, ताकि कम प्रदूषण फैलाने वाले और बेहतर उत्सर्जन मानक वाले वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके.

Scrap Policy: देश की राजधानी दिल्ली में पुरानी गाड़ी रखने वाले मालिकों के लिए एक बड़ी खबर है. वह यह है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में तब्दील करने की घोषणा करने पर उसके मालिकों को टैक्स में छूट देने का ऐलान किया है. गाड़ी मालिकों को सरकार की स्क्रैप पॉलिसी के तहत टैक्स में छूट का लाभ दिया जाएगा. सरकार की ओर से इस कदम को उठाए जाने के पीछे का मकसद सड़कों से 15 साल पुरानी गाड़ियों को हटाना और प्रदूषण को कम करना है.

नई गाड़ियों की खरीद पर 10-20% तक टैक्स में छूट

दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अपने पुरानी गाड़ियों को कबाड़ घोषित करने का विकल्प चुनने वाले मालिकों को नए वाहनों की खरीद पर 10-20 फीसदी तक टैक्स में छूट का लाभ दिया जाएगा. बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री आतिशी ने पुराने वाहनों को कबाड़ में बदलने की पहल को बढ़ावा देने के लिए एक प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है. इस नीति को जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Credit Card: क्रेडिट कार्ड के चक्कर में बर्बाद हो रहे लोग, लोन लेकर भर रहे बिल

तीन साल के भीतर गाड़ी खरीदने पर मिलेगा छूट का लाभ

दिल्ली सरकार ने अपने बयान में कहा है कि सरकार अपने पुराने वाहनों को कबाड़ में बदलने का विकल्प चुनने वालों को तीन साल के भीतर नए वाहन खरीदने पर मोटर-वाहन टैक्स में छूट के माध्यम से प्रोत्साहन देगी. इस प्रोत्साहन नीति के तहत गैर-वाणिज्यिक सीएनजी और पेट्रोल वाहनों की खरीद पर 20%, वाणिज्यिक सीएनजी और पेट्रोल वाहनों की खरीद पर 15% और डीजल वाहनों पर 10% की कर छूट मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: लेबनान पर इजरायली हमले से शेयर बाजार में हाहाकार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 1264 अंकों की बड़ी गिरावट

सड़कों से हटेंगी प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियां

दिल्ली सरकार की इस नीति का उद्देश्य प्रदूषण फैलाने वाले पुराने वाहनों को सड़कों से हटाना है, ताकि कम प्रदूषण फैलाने वाले और बेहतर उत्सर्जन मानक वाले वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके. इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए व्यक्ति को अपना पुराना वाहन किसी रजिस्टर्ड सुविधा केंद्र पर कबाड़ में देने पर जमा प्रमाणपत्र लेना होगा. वह तीन साल के भीतर नए वाहन के पंजीकरण के समय उस प्रमाणपत्र को दिखाकर टैक्स में छूट पा सकेगा.

इसे भी पढ़ें: महंगाई पर रघुराम राजन ने दी बड़ी चेतावनी, ऐसे तो आरबीआई से लोगों का उठ जाएगा भरोसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें