IPO: सीगल इंडिया का आईपीओ 1 अगस्त को खुलेगा, सेनोरेस फार्मा ने दस्तावेज दाखिल किया

IPO: प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर सीगल इंडिया के आईपीओ का आकार 1,252.66 करोड़ रुपये आंका गया है. इसमें प्रवर्तक एवं प्रवर्तक समूह इकाइयों के अलावा व्यक्तिगत शेयरधारक कंवलदीप सिंह लूथरा अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.

By KumarVishwat Sen | July 30, 2024 7:32 AM

IPO: घरेलू शेयर बाजार में जल्द ही धड़ाधड़ कई आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आने वाले हैं. इसमें बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड का आईपीओ (Seagull India IPO) 1 अगस्त 2024 को आएगा. इस कंपनी का आईपीओ 1 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 5 अगस्त को बंद हो जाएगा. वहीं, बाजार से रकम जुटाने के लिए अहमदाबाद बेस्ड दवा निर्माता कंपनी सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने आईपीओ (Senores Pharmaceuticals) लाने के लिए शेयर बाजार विनियामक सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं.

सीगल इंडिया के आईपीओ का प्राइस बैंड 380 से 401 रुपये

सीगल इंडिया लिमिटेड ने 1,253 करोड़ रुपये मूल्य के अपने आईपीओ के लिए सोमवार को 380 रुपये से 401 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड (Price Band) तय किया है. लुधियाना स्थित कंपनी का आईपीओ 1 अगस्त को खुलेगा और 5 अगस्त को बंद होगा. कंपनी के आईपीओ में 684.25 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों की पेशकश के अलावा प्रवर्तकों एवं व्यक्तिगत शेयरधारकों की तरफ से 568.41 करोड़ रुपये मूल्य के 1.42 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाई जाएगी.

आईपीओ का आकार 1,252.66 करोड़ रुपये

प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर सीगल इंडिया के आईपीओ का आकार 1,252.66 करोड़ रुपये आंका गया है. इसमें प्रवर्तक एवं प्रवर्तक समूह इकाइयों के अलावा व्यक्तिगत शेयरधारक कंवलदीप सिंह लूथरा अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. नए इश्यू से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल इक्विपमेंट्स की खरीद और कर्ज भुगतान के अलावा सामान्य कंपनी जरूरतों के लिए किया जाएगा. वर्ष 2002 में स्थापित सीगल इंडिया एक बुनियादी ढांचा निर्माण कंपनी है. उसे एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर, पुल, रेलवे ओवरब्रिज, सुरंग, राजमार्ग, एक्सप्रेसवे और रनवे जैसे विशेष संरचनात्मक कार्य करने का अनुभव है. जून, 2024 तक उसे 9,470 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला हुआ था.

ये भी पढ़ें: PNB के शेयर में जोरदार उछाल, निवेशकों को बना रहा मालामाल

जल्द अपना आईपीओ लाएगी सेनोरेस फार्मा

सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने आईपीओ के जरिये धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए हैं. सेबी के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, अहमदाबाद स्थित कंपनी का आईपीओ 500 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 27 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) होगा. दवा निर्माता कंपनी आईपीओ पूर्व इश्यू में 100 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है. ऐसा होने पर नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा. सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स विशिष्ट तथा जटिल औषधि उत्पादों की विस्तृत चेन की पहचान, विकास तथा विनिर्माण में विशेषज्ञता रखती है.

ये भी पढ़ें: ITR में खर्च का फर्जी दावा किया तो पड़ेगा भारी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी हिदायत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version