SEBI in Action: 39 शेयर और 7 कमोडिटी ब्रोकरों का रजिस्ट्रेशन रद्द, इनमें आपका ब्रोकर तो नहीं?
SEBI in Action: सेबी ने अपने आदेश में कहा कि 39 शेयर ब्रोकर और 7 कमोडिटी ब्रोकर को कुछ शर्तों के तहत रजिस्ट्रेशन कराया गया था. इसमें यह शर्त भी शामिल थी कि वे किसी मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य बने रहेंगे.
SEBI: भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक बोर्ड (सेबी) नियमों का पालन नहीं करने वालों को लेकर काफी सतर्क हो गया है. बाजार नियामक ने रजिस्ट्रेशन संबंधी नियमों और आवश्यकताओं को पूरा नहीं करने के एवज में 39 शेयर और 7 कमोडिटी ब्रोकरों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. इसके अलावा, सेबी ने 22 ‘डिपॉजिटरी’ प्रतिभागियों का भी रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है, जो अब किसी भी ‘डिपॉजिटरी’ से संबद्ध नहीं हैं.
सेबी ने शेयर ब्रोकरों का रजिस्ट्रेशन रद्द क्यों किया?
सेबी ने तीन अलग-अलग आदेशों में कहा कि इन शेयर ब्रोकरों का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट्स रद्द करने का मुख्य कारण उन्हें डिपॉजिटरी का सक्रिय भागीदार या मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज का सदस्य बने बिना अपने सेबी रजिस्ट्रेशन का दुरुपयोग करने से रोकना है. उसने कहा कि उसकी इस कार्रवाई से से अनजान निवेशकों की सुरक्षा हो सकेगी. सेबी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बावजूद ये इकाइयां शेयर ब्रोकर या कमोडिटी ब्रोकर या डिपॉजिटरी प्रतिभागियों के रूप में काम करते हैं, तो इसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं. वे सेबी को देय किसी भी बकाया शुल्क, बकाया और ब्याज का भुगतान करने के लिए भी जिम्मेदार हैं.
सेबी में शर्तों के साथ हुआ था रजिस्ट्रेशन
सेबी ने अपने आदेश में कहा कि 39 शेयर ब्रोकर और 7 कमोडिटी ब्रोकर को कुछ शर्तों के तहत रजिस्ट्रेशन कराया गया था. इसमें यह शर्त भी शामिल थी कि वे किसी मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य बने रहेंगे. लेकिन, उन्होंने इन नियमों का पालन नहीं किया.
इसे भी पढ़ें: झूठ बोलकर लोन लेने वाले जा सकते हैं जेल, आरबीआई का यूएलआई खंगाल लेगा सारा रिकॉर्ड
सेबी ने किन-किन का रजिस्ट्रेशन रद्द किया
- बेजल स्टॉक ब्रोकर्स
- रिफ्लेक्शन इन्वेस्टमेंट्स
- संपूर्ण पोर्टफोलियो
- विनीत सिक्योरिटीज
- क्वॉन्टम ग्लोबल सिक्योरिटीज
- वेलिंडिया सिक्योरिटीज
- व्राइज सिक्योरिटीज
- क्रेडेंशियल स्टॉक ब्रोकर्स
- आन्या कमोडिटीज
- एंबर सॉल्यूशंस
- आर्केडिया शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स
- सीएम गोयनका स्टॉक ब्रोकर्स
- डेस्टिनी सिक्योरिटीज
- वेल्थ मंत्रा कमोडिटीज
- संपूर्ण कॉमट्रेड
- चैतन्य कमोडिटीज
- बीवीके पल्सेस ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी
- इन्फोनिक इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज
- फाइनेंशियल लीडर्स कमोडिटीज
- वेलिंडिया कमोडिटीज
- इंटिग्रेटेड स्टॉक ब्रोकिंग सर्विसेज
- मूंगिपा इन्वेस्टमेंट्स
- एएसएल कैपिटल होल्डिंग्स
- अटलांटा शेयर शॉपी
- वेल्थ मंत्रा
- पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक
- मैक्स प्लानवेल्थ सिक्योरिटीज
- ब्राइट शेयर्स एंड स्टॉक
इसे भी पढ़ें: Explainer: दो धूर्त देशों की दोस्ती पर बलूच भारी? पाकिस्तान में चीन की कई परियोजनाएं खटाई में
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.