स्टॉक ट्रेडर्स को बड़ी राहत, डेरिवेटिव सेगमेंट में नया कदम नहीं उठाएगा सेबी
SEBI: पूंजी बाजार विनियामक सेबी ने स्टॉक ट्रेडर्स को राहत देते हुए डेरिवेटिव सेगमेंट के लिए कोई नया कदम नहीं उठाने की बात कही है. सेबी ने साफ किया है कि डेरिवेटिव बाजार में कोई नई रोक लगाने की योजना नहीं है.
SEBI: पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण ने साफ किया है कि डेरिवेटिव बाजार में कोई नई रोक लगाने की योजना नहीं है. नारायण ने बताया कि सेबी फिलहाल डेरिवेटिव खंड में कोई सख्त कदम उठाने के बजाय बाजार की स्थिति सुधारने और जोखिम प्रबंधन को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहा है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सेबी ‘उपयुक्तता और अनुकूलता’ जैसे किसी भी नए नियम को लागू करने की योजना नहीं बना रहा है. इसका मतलब यह है कि सेबी की ओर से यह तय करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाएगा कि डेरिवेटिव बाजार में कौन व्यापार कर सकता है.
डेरिवेटिव बाजार पर सेबी का दृष्टिकोण
- डेरिवेटिव के खिलाफ नहीं है SEBI: अनंत नारायण ने कहा कि डेरिवेटिव बाजार मूल्य निर्धारण और बाजार में गहराई बढ़ाने में सहायक है.
- बदलाव परामर्श के बाद ही लागू होंगे: किसी भी बदलाव को लागू करने से पहले विशेषज्ञों और निवेशकों से सलाह ली जाएगी.
- मूल उद्देश्य: नकद और डेरिवेटिव बाजारों के बीच तरलता (Liquidity) का सामंजस्य बनाए रखना.
SEBI के ने पहले भी उठाया है कदम
नवंबर 2024 में सेबी ने डेरिवेटिव खंड में कुछ उपाय लागू किए थे. इसका उद्देश्य बाजार के अत्यधिक उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करना था. यह कदम तब उठाया गया था, जब पिछले 3 वर्षों में 93% निवेशकों ने डेरिवेटिव ट्रेडिंग में नुकसान उठाया था.
सेबी की आगे की योजनाएं
- जोखिम प्रबंधन पर ध्यान: डेरिवेटिव बाजार में जोखिम को बेहतर ढंग से मापने के लिए नई पद्धतियों पर विचार किया जा रहा है.
- लिक्विडिटी में सुधार: नकद और डेरिवेटिव बाजारों के बीच गहराई और लिक्विडिटी को समान रूप से बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा.
- विशेषज्ञ समूह की भूमिका: आरबीआई के पूर्व निदेशक जी पद्मनाभन की अध्यक्षता वाला एक समूह इस दिशा में उपाय सुझा रहा है.
इसे भी पढ़ें: ’90 घंटे काम’ बोलने वाले एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन की कितनी है सैलरी?
डेरिवेटिव ट्रेडर्स के लिए राहत
अनंत नारायण ने कहा, “इस समय SEBI की तरफ से डेरिवेटिव खंड में कोई नई गतिविधियां रोकने का विचार नहीं है.” सेबी के सदस्य का यह बयान डेरिवेटिव ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए राहत लेकर आया है.
इसे भी पढ़ें: Khan Sir Income: हर महीने कितना कमाते हैं खान सर, छात्रों से कितनी लेते हैं फीस?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.