12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की बेटी ने मुंबई में खरीदा में 185 करोड़ का पेंट हाउस, शाहरुख खान के ‘मन्नत’ से महज इतनी कम है कीमत

Bihar: एल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड के प्रमोटर की बहू सीमा सिंह ने मुंबई के वर्ली इलाके में 185 करोड़ का एक आलीशान सी-व्यू पेंटहाउस खरीदा है. बताया जा रहा है कि सीमा के अपार्टमेंट की कीमत शाहरुख खान के ‘मन्नत’ से केवल 15 करोड़ ही कम है.

बिहार: मुंबई में कई ऐसे अपार्टमेंट हैं, जो करोड़ों नहीं अरबों के हैं. इस शहर में सैकड़ों करोड़ का पेंट हाउस खरीदना कोई छोटी बात नहीं है. लेकिन ऐसा काम किया है बिहार की बेटी सीमा सिंह ने. उन्होंने पिछले साल के दिसंबर महीने में मुंबई के वर्ली इलाके में 185 करोड़ का एक आलीशान सी-व्यू पेंट हाउस खरीदा है. ऐसे में यह  हाई-प्रोफाइल प्रॉपर्टी डील लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सीमा सिंह कौन हैं? और इनका बिहार से क्या कनेक्शन है.  

2025 01 10T185554.284
बिहार की बेटी ने मुंबई में खरीदा में 185 करोड़ का पेंट हाउस, शाहरुख खान के ‘मन्नत’ से महज इतनी कम है कीमत 3

शाहरुख खान के ‘मन्नत’ से महज 15 करोड़ कम है कीमत

सीमा सिंह एल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड के प्रमोटर की बहू हैं. एल्केम लैबोरेटरीज एक भारतीय मल्टीनेशनल फार्मास्युटिकल कंपनी है, जिसकी स्थापना संप्रदा सिंह और वासुदेव नारायण सिंह ने 1973 में की थी. सीमा सिंह, मृत्युंजय सिंह की पत्नी हैं, जो एल्केम सिंह परिवार की दूसरी पीढ़ी के सदस्य हैं. संप्रदा सिंह और वासुदेव नारायण सिंह मूल रूप से बिहार के जहानाबाद के रहने वाले हैं. सीमा ने हाल ही में मुंबई के सबसे आलीशान अपार्टमेंट में से एक को खरीदा है, जिसकी वजह से वह चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि सीमा के अपार्टमेंट की कीमत शाहरुख खान के ‘मन्नत’ से केवल 15 करोड़ ही कम है. 

सीमा सिंह
सीमा सिंह

रजिस्ट्री पर खर्च किया करीब 10 करोड़

सीमा सिंह का नया घर 30वीं मंजिल पर है. इसे लोढ़ा ग्रुप ने बनाया है. पेंटहाउस 14,866 वर्ग फीट में फैला हुआ है. यहां से अरब सागर का नजारा देख सकते हैं. पेंटहाउस के अलावा, सीमा सिंह ने नौ पार्किंग की जगह भी सुरक्षित की है. इस पेंटहाउस के ल‍िए 185 करोड़ की कीमत चुकाने के बाद सीमा ने 9.25 करोड़ रुपये का भारी स्टांप शुल्क भी द‍िया है. सीमा सिंह की ये रियल एस्टेट डील 2024 में मुंबई की दूसरी सबसे बड़ी डील है. यह सौदा 11 दिसंबर, 2024 को 1.24 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से रजिस्टर हुआ था. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: कार्यकर्ता संवाद यात्रा नहीं प्रत्याशी पटाओं यात्रा पर हैं तेजस्वी, नीरज कुमार का RJD पर हमला

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें