21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस के संक्रमण ने ले ली सेनको गोल्ड के मालिक शंकर सेन की जान

Senco Gold, Sankar Sen Died, Shankar Sen, Shaankar Sen, West Bengal News, Kolkata News, Covid-19: कोलकाता : आभूषणों का खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स (Senco Gold And Diamonds) के चेयरमैन शंकर सेन का मंगलवार (28 जुलाई, 2020)को यहां कोविड-19 संक्रमण से 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी. परिवार के एक सदस्य ने बताया कि सेन ने हाल में अपने घुटने का ऑपरेशन कराया था.

कोलकाता : आभूषणों का खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स (Senco Gold And Diamonds) के चेयरमैन शंकर सेन का मंगलवार (28 जुलाई, 2020)को यहां कोविड-19 संक्रमण से 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी. परिवार के एक सदस्य ने बताया कि सेन ने हाल में अपने घुटने का ऑपरेशन कराया था.

सेनको गोल्ड की राष्ट्रीय फलक पर पहचान सुनिश्चित करने में सेन का अमूल्य योगदान है. उन्हें अपने पिता से 1990 के दशक में विरासत में कंपनी के तीन स्टोर मिले थे. आज देशभर में कंपनी के 100 से ज्यादा स्टोर हैं. इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उनके निधन पर शोक संदेश में कहा कि वह अपने क्षेत्र के एक भविष्य दृष्टा व्यक्तित्व थे और लोगों के लिए हमेशा सुलभ रहते थे.

शंकर सेन अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं. परिषद के चेयरमैन एन अनंत पद्मनाभन ने कहा कि पूरा उद्योग, सेनको परिवार के साथ संवेदना रखता है. यह एक अपूरणीय क्षति है. दिवंगत शंकर सेन के परिवार में उनकी मां, पत्नी, बेटा, बेटी और दो नाती-पोते हैं.

Also Read: कोरोना वायरस की कड़ी तोड़ने के लिए सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन नियम के बीच पश्चिम बंगाल में सन्नाटा

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 38 और मरीजों की मौत होने से मंगलवार को मृतक संख्या बढ़कर 1,449 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड-19 के 2,134 नये मामले सामने आने से इसके कुल मामले बढ़कर 62,964 हो गये.

राज्य में अभी 19,493 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि पिछले 24 घंटे में 2,105 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गयी. सूत्रों ने बताया कि राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या अब 42,022 है.

Also Read: West Bengal News: बिधाननगर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में छह कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें