Interest Rate News : कौन सा बैंक दे रह है ज्यादा ब्याज, जानें यहां
Interest Rate News : यदि आप बैंक में पैस रखते हैं तो ये खबर आपके काम की है. जी हां..यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 'शगुन' नाम से एक नया विशेष सावधि जमा लॉन्च करने का काम किया है. जानें इसके बारे में खास बातें
Interest Rate News : यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लोगों का खास ख्याल रखता है जिसने ‘शगुन’ नाम से एक नया विशेष सावधि जमा लॉन्च करने का काम किया है. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सावधि जमा ब्याज दर में भी वृद्धि की है जिसका लाभ ग्राहकों को होगा. इस बाबत बैंक की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि जमा ब्याज दर 18 नवंबर, 2022 से संशोधित है.
बैंक एफडी रेट
रेगुलर सिटीजन के लिए, बैंक 4.5% से 8.50% के बीच ब्याज दर दे रहा है. वर्तमान में ये वरिष्ठ नागरिकों को 9% पी.ए. ब्याज दर देता है. ये ब्याज दर क्रमशः 181 और 501 दिनों के लिए सावधि जमा पर बैंक देता है. वहीं खुदरा निवेशकों को समान शर्तों के लिए 8.50% दिया जाता है. प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है.
समय से पहले निकासी
सावधि जमा की समय से पहले निकासी के बारे मेंब भी बैंक की ओर से जानकारी दी गयी है. बैंक के अनुसार, देय ब्याज दर उस अवधि के लिए एफडी दर माइनस 1.00% होगी, जिसके लिए डिपोजिट एक्चुअल में किया गया है.
Also Read: Bank Strike: झटपट निपटा लें बैंक से जुड़े काम, वर्ना करना होगा 21 नवंबर का इंतजार
सेविंग अकाउंट के बारे में जानें
एक लाख रुपये से अधिक जमा पर यूनिटी बैंक 7% पी.ए. का भुगतान करता है. बचत खातों के लिए 1 लाख रुपये से कम जमा पर बैंक पी.ए. देता है.
अन्य बैंकों के बारे में जानें
999 दिनों के FD की बात करें तो, सूर्योदय लघु वित्त बैंक अब 8.01 प्रतिशत की ब्याज दर लोगों को दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को समान अवधि के लिए 8.26 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहक अब 1-2 साल की अवधि के लिए जमा राशी पर पर 8.35% तक अर्न कर सकते हैं. ये 15 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की राशी पर उन्हें मिलेगी. वहीं वरिष्ठ नागरिक की बात करें तो ऐसे लोग दो से तीन साल की अवधि के लिए, 15 लाख रुपये से अधिक की फिक्स्ड रेट डिपॉजिट (FD) पर 8.50% अर्न कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.