शुरुआती कारोबार में 226 चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 82 अंक मजबूत

Stock Market: एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा. चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे. अमेरिका का डाऊ जोंस गुरुवार को कमजोर रुख के साथ बंद हुआ था.

By KumarVishwat Sen | July 12, 2024 10:39 AM

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 12 जुलाई 2024 को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स 226.11 अंक चढ़कर 80,123.45 अंक पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 82.1 अंक की बढ़त के साथ 24,398.05 अंक पर पहुंच गया. गुरुवार को कारोबार के आखिर में सेंसेक्स (Sensex) 27.43 अंक गिरकर 79,897.34 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी (Nifty) भी 8.50 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 24,315.95 पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में गुरुवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,137.01 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

हरे निशान पर इन कंपनियों के Stock

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में विप्रो, टीसीएस, श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी फाइनेंस, इन्फोसिस, जायडस लाइफा, एक्सिस बैंक, गेल और कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, मैक्स फाइनेंशियल, मारुति सुजुकी इंडिया, जेके सीमेंट्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी लाइफ, टीवीएस मोटर, श्रीराम सीमेंट्स और इंडिया सीमेंट्स के शेयर लाल निशान पर हैं.

एशियाई Stock Market का हाल

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा. चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे. अमेरिका का डाऊ जोंस गुरुवार को कमजोर रुख के साथ बंद हुआ था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें: Gold Price: सोना लगातार तीसरे दिन हुआ महंगा, चांदी भी 100 रुपये मजबूत

क्या कहते हैं Stock विशेषज्ञ

विश्लेषकों के अनुसार, गुरुवार को स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांकों में हल्की तेजी रही. इसका कारण एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशकों) प्रवाह में बदलाव और बजट को लेकर उम्मीदें हैं. निवेशकों की नजर अब अमेरिकी में जारी होने वाले मुद्रास्फीति के आंकड़े पर है. ऐसा अनुमान है कि महंगाई दर कुछ नरम रहेगी. इससे केंद्रीय बैंक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर निर्णय पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: TCS: मूल्यवान कंपनी की जम गई धाक, मुनाफे के बाद निवेशकों को देगी डिविडेंड

Next Article

Exit mobile version