कोरोना वायरस के आगे बाजार को थाम न सकी फेडरल रिजर्व की कटौती, सेंसेक्स ने लगायी 2,713.41 अंकों की गहरी डूबकी

कोरोनावायरस का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को कम करने के लिए फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में करीब एक फीसदी की कटौती की है, लेकिन भारतीय शेयर बाजार में महामारी के भय के आगे फेडरल रिजर्व की यह कटौती भी उसकी गिरावट को थाम नहीं सकी. इसी का नतीजा है कि सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स करीब 2,713.41 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ.

By KumarVishwat Sen | March 16, 2020 4:26 PM

मुंबई : कोरोनावायरस का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को कम करने की खातिर अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा रेपो रेट में करीब एक फीसदी तक की गयी कटौती के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को कारोबार की शुरुआत से बंबई स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की भारी गिरावट शाम को बाजार बंद होने तक जारी रहा. कोरोनावायरस के नये मामले आने से बाजार में बने दहशत के माहौल के बीच सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स करीब 2,713.41 अंक यानी 7.96 फीसदी का गोता लगाकर 31,390.07 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 757.80 अंक लुढ़क कर 9,197.40 अंक पर बंद हुआ.

सोमवार के सुबह में कारोबार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स 1000 अंक टूटकर 33,103.24 के स्तर पर खुला, तो निफ्टी 367 अंकों की गिरावट के साथ के 9,587.80 स्तर पर. सेंसेक्स सुबह नौ बजकर 12 मिनट पर 1000 अंकों का गोता लगा चुका था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1545 अंकों का गोता लगा चुका था और वह 32,557.64 के स्तर पर आ गया था. बाजार में सोमवार को वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. एचडीएफसी, इंड्सइंड बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई समेत सभी प्रमुख बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. बीएसई 30 में शामिल कंपनियों के शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली.

उधर, भारत के साथ एशिया के दूसरे बाजारों और यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली. ब्रिटेन का एफटीएसई 100 में 5.87 फीसदी की गिरावट देखी गयी. एफटीएसई 315 अंक नीचे गिरकर 5,051. अंकों पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह फ्रांस का सीएसी 8.78 फीसदी, जर्मनी का डीएएक्स 7.66 फीसदी, इटली का एफटीएसई एमआईबी 8.47 फीसदी और रुस का एमआईसीईएक्स 3.46 फीसदी नीचे है. चीन का शंघाई कंपोजिट 3.46 फीसदी, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 4.03 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3.19 फीसदी नीचे पहुंचकर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version